जयपुर

जयपुर के जवाहर सर्किल थाने की हवालात में पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

जयपुर। राजधानी के जवाहर सर्किल थाने की हवालात में शनिवार देर रात 28 वर्षीय एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जिस युवक की मौत हुई है उसका नाम अंकित त्यागी है। त्यागी को पुलिस ने पोक्सो एक्ट के एक मामले में पकडा था और उसे शीघ्र ही कोर्ट में पेश किया जाना था। लेकिन इससे पहले आरोपी ने आत्महत्या कर ली।

इस घटना की जानकारी रविवार सवेरे जब पुलिस अफसरों को लगी तो डीसीपी ईस्ट प्रहलाद कृष्णिया सहित अन्य अफसर थाने पहुंचे। न्यायिकत अधिकारी और फोरेसिंक टीम भी मौके पर पहुंची। सुसाइड केस की इन्वेस्टिगेशन करने के लिए एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लांबा मौके पर पहुंचे। एसएचओ से पूछताछ कर रहे हैं। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ही शव को नीचे उतारा जाएगा। जानकारी के अनुसार युवक ने रविवार तड़के चाय पी थी। सुबह 8 बजे पुलिस को सुसाइड का पता चला। बताया जा रहा है कि युवक कंबल को फाड़कर खिड़की के सहारे फंदा बनाकर लटका।

मृतक अंकित के परिजनों को सूचना दी गई और वे थाने पहुंचे,लेकिन पुलिस ने उनको भी अंदर नहीं जाने दिया।परिजनों का कहना है कि अंकित सेज क्षेत्र में प्राइवेट काम करता था। जिस लड़की ने आरोप लगाया है, उसका सीसी टीवी फुटेज भी पुलिस के पास होना बताया गया है। परिजनों का कहना है कि अंकित सिर्फ पता पूछने के लिए रुका था, लेकिन उस पर आरोप लगाए गए और उसे जबरन उठा लिया गया। परिजनों ने ये भी आरोप लगाए कि पुलिस उसे कई दिन पहले ही उठाकर ले गई थी और तीन से चार दिन तक लगातार उसे हवालात में रखा गया।

Related posts

महात्मा गांधी (Mahatama Gandhi) के साबरमती आश्रम (Sabarmati Ashram) के मूल स्वरूप से कौन छेड़खानी कर रहा है ?

admin

राजस्थान में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 20 लाख जुडे़ नये मतदाता

admin

कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की पहली डोज (first dose) लगा चुके लोग दूसरी डोज लगवाने में लापरवाही (negligence) से बचें : चिकित्सा मंत्री (Medical Minister) मीना

admin