जयपुर

यूक्रेन से दिल्ली पहुंचे राजस्थान के 17 विद्यार्थी अपने गंतव्य के लिए रवाना

दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मिले राजस्थान सरकार के सहयोग के लिए किया आभार व्यक्त

जयपुर। यूक्रेन में चल रहे संकट से प्रभावित प्रवासी विद्यार्थी तथा कामगार स्वदेश लौटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार सुबह राजस्थान के 17 विद्यार्थी दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे।

एयरपोर्ट पहुंचने पर दिल्ली स्थित आवासीय आयुक्त कार्यालय द्वारा संचालित राजस्थान हेल्पडेस्क के अधिकारियों ने उन्हें रिसीव किया तथा अपने गंतव्य पर जाने के लिए विद्यार्थियों को सुविधानुसार राजकीय वाहन, ट्रेन और उनके परिजनों के साथ भेजने की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की।

यूक्रेन संकट से प्रभावित प्रवासी राजस्थानियों को सकुशल वापस लौटाने के लिए समुचित सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से नामित नोडल अधिकारी राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि आज सुबह राजस्थान के 17 विद्यार्थी यूक्रेन से दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं। उनमें से कोटा क्षेत्र के 6 विद्यार्थियों को दिल्ली एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन तक पहुंचा कर कोटा में संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया, ताकि वह सुरक्षित अपने घर तक पहुंच सकें। तीन विद्यार्थियों को राजकीय वाहन से जयपुर भेजा गया है तथा शेष 8 विद्यार्थी अपने पेरेंट्स के साथ दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना किए गए हैं।

धीरज ने बताया कि यूक्रेन में संकट की लगातार नई परिस्थितियां विकसित हो रही है। ऐसे हालात में अभी फ्लाइट ऑपरेशन में दिक्कतें हो रही हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत स्थिति की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं राज्य सरकार वहां पर फंसे हुए प्रवासी राजस्थानी विद्यार्थियों और कामगारों से संबंधित सूचनाएं विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से जुटाकर और राहत व्यवस्थाओं से संबंधित केन्द्रीय अधिकारियों और यूक्रेन के सीमावर्ती देशों में बसे प्रवासी राजस्थानियों के सहयोग से हर संभव मदद के लिए जुटी हुई है।

Related posts

कोरोना (corona) की तीसरी लहर (third wave) से बचाव के लिए राजस्थान सरकार (Rajasthan government) पूरी तरह सजग (alert) और तैयार (ready) : चिकित्सा मंत्री मीणा

admin

नगर निगम जयपुर हैरिटेज के बोर्ड पर संकट के बादल छाए तो हरकत में आए विधायक (legislators), निर्दलीय पार्षदों (independent corporators) की चेतावनी के बाद कमेटियां बनाने पर बनी सहमति, हैरिटेज निगम में बनेगी 24 समितियां

admin

1000वें एक दिवसीय मैच (1000th ODI) में रोहित की कप्तानी में वेस्टइंडीज (West Indies) से 6 विकेट से जीता भारत (India), श्रृंखला में 1-0 से आगे

admin