जयपुर

राजस्थान के पर्यटन स्थलों पर तड़ित चालक लगाने का कार्य जल्द होगा पूरा

जयपुर। आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने गुरुवार को विधान सभा में कहा कि प्रदेश में ऊंचाई पर मौजूद पर्यटन स्थलों पर तड़ित चालक लगाये जाने का कार्य जल्द पूरा किया जाएगा।

मेघवाल प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि जिन जिलों से जिला कलक्टरों के माध्यम से प्रस्ताव प्राप्त होंगे उन स्थानों पर तड़ित चालक लगा दिए जाएंगे।

इससे पहले आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री ने विधायक सतीश पूनियां के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि वर्ष 2021 में आमेर महल के समीप वॉच टॉवर पर आकाशीय बिजली गिरने से 11 व्‍यक्तियों की मृत्‍यु एवं 12 व्‍‍यक्ति घायल हुये थे। मृतक 11 व्‍यक्तियों के परिजनों को 5 लाख रूपये प्रति व्‍यक्ति के हिसाब से सहायता दी गई है, जिसमें राज्‍य आपदा मोचन नि‍धि से 4 लाख रूपये एवं मुख्‍यमंत्री सहायता कोष से एक लाख रूपये की सहायता राशि दी गई है।

उन्होंने बताया कि घायल 12 व्‍यक्तियों को 2 लाख रूपये प्रति व्‍यक्ति के हिसाब से सहायता दी गई है, जिसमें राज्‍य आपदा मोचन नि‍धि से 4 हजार 300 रूपये एवं मुख्‍यमंत्री सहायता कोष से 1 लाख 95 हजार 700 रूपये सहायता राशि दी गई है।

उन्होंने बताया कि भविष्‍य में बिजली गिरने से होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने के लिए आमेर विकास एवं प्रबंधन प्राधि‍करण, जयपुर द्वारा जयपुर स्थित प्रमुख स्‍मारकों यथा आमेर महल, नाहरगढ़ किला, हवामहल, अल्‍बर्ट हॉल, जन्‍तर-मन्‍तर, सिसोदिया रानी का बाग, वि़द्याधर का बाग, ईसरलाट, विरासत संग्रहालय मे तडित चालक लगाये जा रहे है। आमेर विकास एवं प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा इस कार्य के कार्यादेश दिनांक 10 जनवरी 2022 को जारी कर दिये गए है व तड़ित चालक लगाने का कार्य प्रगति पर है।

Related posts

कांटों भरा ताज (crown full of thorns) त्याग कप्तान कोहली (Captain Kohli) अब सिर्फ बल्लेबाज..!

admin

राजस्थान आवासन मंडल सीधी भर्ती परीक्षा-2023, 8 से 11 सितंबर तक दो पारियों में होंगी ऑनलाइन परीक्षाएं

Clearnews

राजस्थान (Rajasthan) में अब रात 10 बजे से पहले करना होगा रावण दहन(Ravan Dahan), गहलोत सरकार (Gehlot government) ने जारी की नयी गाइडलाइन (guideline)

admin