जयपुर

पांच राज्यों में सूपड़ा साफ होने के बाद राजस्थान में कांग्रेस की चुनावी तैयारियां तेज

डोटासरा लेंगे नगर निकायों के कांग्रेसी चेयरमैन—वाइस चैयरमैनों की बैठक

जयपुर। पांच राज्यों में हुई करारी हार के बाद राजस्थान कांग्रेस में भी संगठन के कान खड़े हो गए हैं। प्रदेश में मुख्यमंत्री गहलोत दोबारा सरकार बनाने का दम भर रहे हैं, ऐसे में प्रदेश संगठन अभी से ही लगता है कि चुनावी तैयारियों में जुट गया है, ताकि प्रदेश में कांग्रेस की लाज बचाई जा सके। इसके लिए संगठन में सबसे नीचे की कड़ी में शामिल नगरीय निकायों के चेयरमैन—वाइस चैयरमैनों की बैठक बुलाई गई है।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर नगर निकायों में कांग्रेस पार्टी से जीते हुए चेयरमेन तथा वाईस चेयरमेन की बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित किये जाने वाले आगामी कार्यक्रमों के संबंध में उन्हें निर्देश प्रदान करेंगे। डोटासरा शनिवार को अजमेर, भरतपुर तथा जयपुर सम्भाग के नगर निकायों में कांग्रेस पार्टी से जीते हुए चेयरमेन तथा वाईस चेयरमेन की बैठक लेंगे।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा राजस्थान सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचे तथा केन्द्र सरकार की विफलताओं को प्रदेश की जनता के समक्ष ऊजागर करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें नगर निकायों में जीते हुए कांग्रेस जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक में राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा जनता के हित में बनाई गई जन कल्याणकारी नीतियों का लाभ अधिकाधिक लोगों को मिले, इसे हेतु मंथन किया जायेगा तथा निकाय स्तर पर आमजन हेतु किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की जायेगी।

Related posts

राजस्थान के सीएम भजन लाल ने अपने मंत्रियों को बांटे विभाग, दिया कुमारी को वित्त तो डॉ. बैरवा उच्च शिक्षा विभाग का जिम्मा

Clearnews

पंचायत चुनाव (Panchayat elections) में नामांकन खारिज (rejection of nomination) होने पर आरएलपी (RLP) ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन (memorandum to the Governor)

admin

बिहार चुनावः नीतीश के नेतृत्व में एनडीए एक बार फिर बढ़ रही है सत्ता की तरफ

admin