जयपुरताज़ा समाचार

दुबई में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित उद्योगपति कोठारी का जयपुर ज्वैलर्स एसोसिएशन ने किया अभिनंदन

जयपुर ज्वैलर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में जयपुर में सेन्ट्रल पार्क के सामने स्थित स्थित निजी निवास पर प्रसिद्ध उद्योगपति नवरत्न कोठारी का अभिनंदन किया। जयपुर ज्वैलर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि जयपुर से जुड़े नवरत्न जी कोठारी की गिनती भारत के प्रमुख उद्योगपतियो में की जाती है, जिनके द्वारा 27 देशों में स्थापित व्यवसाय में बीस हज़ार से ज़्यादा लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोज़गार दिया हुआ है।

मंगोड़ीवाला ने बताया कि हाल ही में दुबई में सम्पन्न हुई ज्वैलरी वर्ल्ड के कॉन्क्लेव में वर्ष 2021 के लिये सर्वोच्च पुरस्कार लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से डीएमसीसी के चेयरमैन अहमद सुल्तान-बिन द्वारा जेम्स एंड ज्वैलरी के क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के उपलक्ष्य में दिया गया। कोठारी की उपलब्धि देश और जयपुर ज्वैलरी से जुड़े व्यापारियों के लिये गौरवान्वित करने वाली है। जयपुर ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रामशरण गुप्ता, मानद मंत्री अशोक माहेश्वरी व कोषाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला के नेतृत्व में माला पहनाकर शॉल ओढ़ाकर व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया।

 एसोसिएशन के अध्यक्ष रामशरण गुप्ता ने बताया कि कोठारी का सम्मान सम्पूर्ण ज्वैलर्स समुदाय का सम्मान है। इस अवसर पर ज्वैलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष रामशरण गुप्ता , मानद मंत्री अशोक माहेश्वरी, उपाध्यक्ष आलोक सौंखियां, कोषाध्यक्ष राजू अग्रवाल मंगोड़ीवाला, जस संयोजक राजेश धामाणी, अभिषेक सांड , अजय गोधा, डीपी खण्डेलवाल, नरेश अगरोया,  विजय चौरड़िया एवं गौरव जैन सहित अन्य ज्वैलर्स उपस्थित रहे।

Related posts

खान एवं भूविज्ञान विभाग व जीएसआई परस्पर सहयोग व समन्वय से देंगे खनिज एक्सप्लोरेशन कार्य को गति, परस्पर अनुभवों को करेंगे साझा

Clearnews

तालाब में चार बहनें (4 sisters) डूबीं (drowned), 3 की मौत (dead), 1 की हालत गंभीर

admin

Rajasthan: समान पात्रता परीक्षा के लिए राजस्थान रोडवेज की बसों में परीक्षार्थियों को अब दो दिन पूर्व एवं दो दिन बाद तक मिलेगी निःशुल्क यात्रा सुविधा

Clearnews