होली के बाद रात को जब लोग सोने के लिए गये तो राजस्थान के बीकानेर क्षेत्र में 17-18 मार्च को भूकंप के झटके महसूस किये गये। ये झटके एक बार नहीं बल्कि दो बार महसूस किये गये। मौसम विभाग के अनुसार अन भूकंपों की तीव्रता रिक्टर पैमाने पप 3.2 और 3.4 रही। यद्यपि इन भूकंप के झटकों से फिलहाल किसी भारी नुकसान की जानकारी नहीं मिल सकी है।
मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेशक आरएस शर्मा ने बताया कि बीकानेर के कोलायत और देशनोक के बीच भूकंप का मुख्य केंद्र रहा। शर्मा ने बताया कि भूंकप के झटके हल्के ही रहे और इसीलिए ज्यादा लोगों इनका पता नहीं चला।
मौसम विभाग के अनुसार भूकंप का पहला झटका रात 12.42 बजे आया। इसकी तीव्रता 3.4 थी। तीव्रता का असर बीकानेर से करीब 38Km दक्षिण दिशा में जांगलू कस्बे में जमीन से 12 किलोमीटर नीचे रहा। इसके करीब 2 घंटे बाद दूसरा झटका रात 2.57 बजे आया। इसकी तीव्रता 3.2 दर्ज की गई। इस समय भूकंप का केंद्र बीकानेर जिले के करीब 25 किलोमीटर दूर बरसिंहसर कस्बे में धरती से 10 किलोमीटर नीचे रहा।
उल्लेखनीय है कि पिछले तीन महीनों में राजस्थान में तीसरी बार भूकंप आया है। इन भूंकपों के झटकों से ठीक एक महीने पहले 17 फरवरी को सीकर और जयपुर में भूकंप आया था। वहीं 12 दिसंबर 2021 को बीकानेर में ही धरती कांपी थी।