जयपुरताज़ा समाचार

घोड़ी के दानों पर जुआ खेलते 12 गिरफ्तार, 16 दुपहिया वाहन, 12 मोबाइल एवं 93610 रुपये जब्त

झालावाड़ के तीन थानों की पुलिस एवं जिला स्पेशल टीम ने मंगलवार, 22 मार्च की रात थाना गंगरार क्षेत्र में कुण्डला रोड रामदेव बाबा मंदिर के पीछे दबिश देकर घोड़ी के दानों पर जुआ खेलते 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। तलाशी में मिले 12 मोबाइल एवं 93610 रुपये तथा 16 वाहन जब्त कर थाना गंगधार पुलिस द्वारा इनके गैंबलिंग नेटवर्क के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है।
झालावाड़ एसपी मोनिका सेन ने बताया कि मंगलवार, 22 मार्च की रात मुखबिर से सूचना मिली कि थाना गंगधार क्षेत्र में घोड़ी दाना पर रुपयों का दाव लगाकर सट्टे का संचालन किया जा रहा है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश शर्मा के निर्देशन एवं सीओ गंगधार प्रेम कुमार के सुपर विजन में थाना पिड़ावा, पनवाड़, गंगधार एवं डीएसटी की टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा सूचना के अनुसार कुण्डला रोड पर बाबा रामदेव मंदिर के पीछे दबिश देकर मौके से घोड़ी दाना पर जुआ खेल रहे 12 जनों को गिरफ्तार कर आरपीजीओ एक्ट के तहत थाना गंगधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड व नेटवर्क के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है।
इन्हें किया गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से थाना उन्हेल निवासी श्याम सिंह पुत्र चन्दर सिंह (35), थाना गंगधार निवासी भंवर सिंह पुत्र रणजीत सिंह (25), सुनील जैन पुत्र सुभाष जैन (45), राजू भावसार पुत्र महेश (38), इमरान पुत्र इशाक मोहम्मद (38), आबिद खान पुत्र शकील खान (40), कृपाल सिंह पुत्र सुजान सिंह (38), जाफर खान पुत्र गफर खान (57), राजेंद्र पासी उर्फ राजू पासी पुत्र बाबूलाल (54) व अमन निगम उर्फ विक्की पुत्र राजकुमार (20) तथा मध्य प्रदेश निवासी पुर सिंह पुत्र उमराव सिंह (32) एवं शकील अहमद पुत्र अल्ली हुसैन को गिरफ्तार किया गया है।

Related posts

पारंपरिक वायु परीक्षण (conventional air test) में जयपुर जिले में खंड वृष्टि (block rain) के योग

admin

आरएएस परीक्षा-2018 (RAS Exam-2018) : अधिक अंक दिलाने में 20 लाख रुपये लेनदेन मामले में राजकीय विद्यालय का प्रिंसिपल (Principal) और दो दलाल (Two Brokers) एसीबी (ACB)के गिरफ्त में

admin

जयपुर में गैंगवार (gang war), हिस्ट्रीशीटर (history sheeter) को 2 गोली (gun shot) मारी, नहीं मरा तो पत्थर से सिर कुचला

admin