जयपुरताज़ा समाचार

30 अप्रेल से मसालों की खुशबू से महकेगा जेकेके, 9 मई तक होगा मसाला मेला आयोजित

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी शनिवार, 30 अप्रेल को सायं 5 बजे जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला-2022 का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया एवं उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव भी उपस्थित रहेंगे। यह मेला 30 अप्रेल से 9 मई, 2022 तक आयोजित होगा। सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित हो रहे मसाला मेले में जयपुरवासी देश व प्रदेश के मसालों की 100 से अधिक स्टालों पर खरीद कर सकेंगे।

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया कि मसाले दैनिक उपभोग की आवश्यकता होने से केमिकल व अन्य मिलावटी मसाले आम आदमी के स्वास्थ्य पर कुप्रभाव डालते हैं, इनसे बचने के लिए राजस्थान देश का एकमात्र ऐसा प्रदेश है, जो गत कई वर्षों से सहकार मसाला मेले का आयोजन करते हुए शुद्ध मसाले उपलब्ध कराने की पहल करता आ रहा है। कोविड-19 के कारण गत दो वर्षों से मेले का आयोजन नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि जयपुर में आयोजित होने वाला सहकार मसाला मेला अब राष्ट्रीय स्वरूप प्राप्त कर चुका है और जयपुरवासियों को इस मेले की प्रतीक्षा रहती है।

      प्रबंध संचालक, राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक एवं मेला प्रबंध समिति के अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि राजस्थान के अलावा अन्य प्रदेशों खासतौर से पंजाब, तमिलनाडु, केरल सहित अन्य प्रदेशों की सहकारी संस्थाएं मसाले लेकर आ रही हैं। उन्होंने बताया कि सहकार मसाला मेला 30 अप्रेल से 09 मई तक प्रातः 11 से 9 बजे तक जवाहर कला केन्द्र पर आयोजित होगा। मेले में प्रवेश निःशुल्क रखा गया है। उन्होंनेे बताया कि जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय सहकार मसाला मेले में सभी संभागों की प्रमुख सहकारी संस्थाओं द्वारा साबुत, पिसे हुए मसाले उपलब्ध कराने के साथ ही मौके पर ही मसालों को पीस कर उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी होगी। मेला स्थल पर छाया-पानी और अन्य व्यवस्थाएं भी की गई है। 

प्रबंध निदेशक, कॉनफैड, वीके वर्मा ने बताया कि सहकार मसाला मेले में क्षेत्र विशेष के उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे जिनमें भीनमाल का जीरा, नागौर की दाना मैथी, हरी मैथी, रामगंजमंडी का धनिया, जोधपुर के मथानिया, सवाई माधोपुर व टोंक की मिर्च, भीण्डर का अजवाइन, भुसावर व भीलवाड़ा के आचार, महिला सहकारी समितियों के कई तरह के पापड़-मंगोडी, आचार व अन्य उत्पाद उपलब्ध होंगे। इसके अलावा उपभोक्ता संघ के उपहार ब्राण्ड के मसाले, बूंदी व बारां के चावल, तिलम संघ का तेल, आंवला उत्पाद, शरबत, ज्यूस और अन्य बहुत सारे उत्पाद उपलब्ध कराए जाएंगे। सीकर का प्याज, चित्तौडगढ़ का लहसुन और भी कई उत्पाद मेले में होंगे। 

Related posts

कोरोना (Corona) की काली छायाः जयपुर में मंगलवार, 25 मई को नृसिंह जयंती तो मनेगी किंतु सूक्ष्म रूप में ही होगा लीला का मंचन, ताड़केश्वर मंदिर में भक्तों का प्रवेश निषिद्ध रहेगा, ऑनलाइन देखे जा सकेंगे कार्यक्रम

admin

जेम बॉर्स की स्थापना से बढेगा रोजगार एवं निर्यात

admin

नया सिस्टम भिगोएगा राजस्थान को, आज आधा दर्जन जिलों में भारी बारिश संभावना..!

Clearnews