जयपुरताज़ा समाचार

जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर महंत की पुत्रवधु ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

जयपुर। राजधानी के आराध्य देव गोविंद देव मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी की पुत्रवधु निवेदिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।

जानकारी के अनुसार मन्दिर के प्रबंधक मानस गोस्वामी की पत्नी निवेदिता ने पारिवारिक अनबन के कारण मंगलवार को सुबह 11 बजे ख्वास जी का रास्ता स्थित घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।हालांकि अभी आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन पारिवारिक सूत्रों के अनुसार मन्दिर के प्रबन्धक व मन्दिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के बेटे मानस गोस्वामी व निवेदिता में कुछ अर्से से वैचारिक अनबन चल रही थी।

नौकरानी से सूचना मिलने पर परिवार के लोगों ने दरवाजा तोड़कर निवेदिता को फंदे से उतारा और इसके बाद परिवार शव को अस्पताल लेकर पहुंचा। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। महंत और उनके पुत्र को भी सूचना दी गई। वे भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। माणक चौक थाना पुलिस गणगौरी अस्पताल पहुंची। इसके बाद शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया दिया है। मृतका का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा। निवेदिता और मानस की शादी वर्ष 2007 में हुई थी। पुलिस ने फांसी वाले कमरे को सील कर दिया है। एफएसएल की टीम से मौका मुआयना कराया गया।

Related posts

नगर निगम जयपुर ग्रेटर की कार्यवाहक महापौर (Acting Mayor) शील धाभाई की कार पर हमले के मामले से गर्माई सियासत

admin

राजस्थान में जल जीवन मिशन के तहत 60 हजार से अधिक स्कूलों को जोड़ा नल कनेक्शन से

admin

नागौर: लाईम स्टोन के 14 ब्लॉकों की ई नीलामी प्रक्रिया शुरू, 12 छोटे व दो बड़े ब्लॉकों की होगी नीलामी

Clearnews