जयपुरताज़ा समाचार

हनुमानगढ़ में बदमाशों ने वीएचपी नेता को मारा सरिया, हालत गंभीर, तनाव के बाद इंटरनेट बंद

जयपुर। करौली, जोधपुर, भीलवाड़ा के बाद अब प्रदेश का हनुमानगढ़ भी सांप्रदायिक चपेट में आ गया है। बुधवार रात वीएचपी के एक नेता को मंदिर के बाहर समाज विशेष के लोगों ने सरिया मार दिया। सरिया सिर में लगने से उसकी हालात बेहद खराब हैं। इस घटना के बाद से ही हनुमागढ़ में तनाव की स्थितियां बनी हुई है।

इस घटना के बाद देर रात ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया। इस घटना के बाद से पूरे शहर में तानाव के हालात बने हुए हैं। गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी हनुमानढ़ में हुई घटना की समीक्षा की और उच्चाधिकारियों से जवाब तलब किया। उन्होंने तनाव की स्थितियों को दूर करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए।

हनुमानगढ़ की आदर्श कॉलोनी स्थित बाबा रामदेव मंदिर के बाहर समाज विशेष के कुछ युवक बैठे थे और आने जाने वाले लोगों पर फब्तियां कस रहे थे। उस समय वहां से बजरंग दल तहसील अध्यक्ष सतवीर सहारण अपने कुछ साथियों के साथ गुजर रहे थे। उनसे भी युवकों का विवाद हो गया। विवाद के चलते उनमें से दो युवकों ने सहारण को पीटा। एक ने सिर में डंडा मार दिया और फिर दूसरे ने सरिया मारकर सिर फोड़ दिया। इसके बाद वहां से सभी भाग छूटे। सहारण के सिर से खून रिसने लगा। इस घटना के बाद कई थानों का जाब्ता मौके पर बुलाया गया।

पुलिस ने तुरंत सहारण को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से हालात खराब होने पर सहारण को जिला अस्पतला हनुमानगढ़ रेफर कर दिया गया। घटना के बाद वीचएपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने हाइवे जाम कर दिया और आरोपियों को तुुरंत गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। पुलिस ने इस घटना में देर रात कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। घटना के बाद प्रशासन ने प्रभावित इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया है।

Related posts

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल : 5 हेक्टेयर की खदानों एवं स्माल स्केल सीमेंट मैनुफेक्चरिंग एवं क्लिंकर ग्राइंडिंग यूनिट्स के लिए क्षेत्रीय अधिकारी जारी कर सकेंगे अनापत्ति प्रमाण पत्र

Clearnews

राजस्थान सरकार 2 वर्षों में 1500 ड्रोन कस्टम हायरिंग केंद्रों पर उपलब्ध कराएगी

admin

भ्रष्टाचार (corruption) के सूत्र उच्चाधिकारियों (higher officials) तक पहुंचे तो भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी/ACB) के पास पहुंचने लगी घोटालों (scams) की शिकायतें (complaints)

admin