जयपुरताज़ा समाचार

राज्यपाल कलराज मिश्र ने स्व.भैरोंसिंह शेखावत स्मृति स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की

 राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने रविवार, 15 मई की शाम पूर्व उप राष्ट्रपति स्व. भैरोंसिंह शेखावत की 12वीं पुण्य तिथि पर विद्याधर नगर स्थित स्मृति स्थल जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।  राज्यपाल मिश्र ने स्व. शेखावत की स्मृति में आयोजित प्रार्थना सभा में भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि सादगी पूर्ण और मिलनसार व्यक्तित्व वाले भैरोंसिंह जी का गांव और गरीब से गहरा जुड़ाव रहा। इनकी सेवा और कल्याण को ध्येय बनाकर वे आजीवन कार्य करते रहे।

Related posts

जयपुरः बरसों से बंद रास्ते खुले तो किसानों और ग्रामीणों के चेहरे खिले, जिला प्रशासन के ’रास्ता खोलो अभियान’ का हुआ आगाज

Clearnews

राजस्थान में जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) के क्या हैं सियासी (political meaning) मायनेः क्या मिटेगी वसुंधरा-पूनियां गुटों की खींचतान (tussle) , कौन हो सकता है वर्ष 2023 के चुनावों का संभावित मुख्यमंत्री चेहरा (possible chief ministerial face)

admin

अब राजस्थान आवासन मण्डल के आवास होंगे रेडी-टू-शिफ्ट

admin