जयपुरताज़ा समाचार

राज्यपाल कलराज मिश्र ने स्व.भैरोंसिंह शेखावत स्मृति स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की

 राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने रविवार, 15 मई की शाम पूर्व उप राष्ट्रपति स्व. भैरोंसिंह शेखावत की 12वीं पुण्य तिथि पर विद्याधर नगर स्थित स्मृति स्थल जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।  राज्यपाल मिश्र ने स्व. शेखावत की स्मृति में आयोजित प्रार्थना सभा में भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि सादगी पूर्ण और मिलनसार व्यक्तित्व वाले भैरोंसिंह जी का गांव और गरीब से गहरा जुड़ाव रहा। इनकी सेवा और कल्याण को ध्येय बनाकर वे आजीवन कार्य करते रहे।

Related posts

राजस्थान (Rajasthan) में वैटलैंड (wetlands ) को चिन्हित (identifying )कर प्राथमिकता से होंगे संरक्षण (Conservation) कार्य

admin

जयपुर को एक और बड़ा तोहफा: अगले महीने से मेट्रो ट्रेन का विस्तार, यह होगा नया रूट

Clearnews

जीत गए ज़िंदगी की जंग ; सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन सफल..17 दिनों बाद निकाले गये सभी 41 मजदूर

Clearnews