जयपुरताज़ा समाचार

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में फर्जी आधार कार्ड से परीक्षा देने पहुंचा अभ्यार्थी गिरफ्तार

कोटा में रविवार, 15 मई को दूसरी पारी में आयोजित कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में फर्जी आधार कार्ड लेकर परीक्षा देने आए भरतपुर जिले में थाना बयाना के गांव नगला लखी निवासी अभ्यार्थी हेम सिंह गुर्जर पुत्र लक्ष्मण सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अपने आधार कार्ड की जन्मतिथि में हेराफेरी करके कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में बैठना चाह रहा था।

     अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर प्रवीण कुमार जैन ने बताया कि रविवार, 15 मई को कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगा सहाय शर्मा  मय जाब्ता की ड्यूटी कैनाल रोड नांता स्थित बीएसएन एकेडमी में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए लगी हुई थी। परीक्षा की दूसरी पारी में बयाना निवासी हेम सिंह गुर्जर आया। प्रवेश के लिए आईडी प्रमाण पत्र मांगा तो उसने डुप्लीकेट आधार कार्ड दिखाया। प्रवेश कार्ड और आधार कार्ड पर जन्म तिथि 20 जुलाई 1996 अंकित थी।

      आधार कार्ड डुप्लीकेट होने एवं संदिग्ध लगने पर अभ्यर्थी से गहनता से पूछताछ की तो उसने कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। इस पर ई-आधार से अभ्यर्थी का आधार कार्ड डाउनलोड करके देखा गया तो उसमें हेम सिंह की असल जन्म तिथि 14 जुलाई 1991 अंकित थी। अभ्यर्थी हेमराज द्वारा जन्मतिथि एवं आधार कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी में हेराफेरी कर कूटरचना करना पाया गया। इस पर उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

Related posts

राजस्थानः संस्कृत भाषा के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध- बीडी कल्ला, संस्कृत शिक्षा मंत्री

Clearnews

स्वयं को किसान नेता (farmer leader ) कहने वाले योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) ने राजस्थान सरकार (Raj govt) को बताया घोटालेबाज, बाजरे (millet) की खरीद में 3200 करोड़ के घोटाले का लगाया आरोप

admin

राइजिंग राजस्थान’ के सऊदी अरब इन्वेस्टर रोडशो के लिए उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री केके विश्नोई के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब के दौरे पर

Clearnews