जयपुर

गहलोत अपने मंत्री के जेल जाने से डरते हैं, इस कारण रीट की सीबीआई जांच नहीं करा रहे : विधूड़ी

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस में विवादों का अंत होता नजर नहीं आ रहा है। लगातार कोई न कोई विधायक बयान जारी कर सवाल खड़े कर रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कार्यप्रणाली से नाराज बेगूं से कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी ने कहा कि गहलोत अपने मंत्री के जेल जाने से डरते हैं, इस कारण रीट की सीबीआई जांच नहीं करा रहे। बिधूड़ी पारसोली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन के लोकार्पण समारोह में बतौर अतिथि बोल रहे थे।

उन्होंने पारसोली थाना पुलिस के खिलाफ बोलते-बोलते सीएम गहलोत को भी घेर लिया और कहा कि कहा थाने से डोडाचूरा चोरी हो गया। इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए थी। मुख्यमंत्री ही गृहमंत्री है, उन्हें सब को निलंबित करना चाहिए था। सब का तबादला करके इस घटना की सीबीआई जांच करानी चाहिए थी।

उन्होंने कहा कि गहलोत रीट मामले की जांच नहीं करवा सकते। कम से कम पारसोली थाने के मामले की तो जांच करवानी चाहिए थी। मैंने मुख्यमंत्री को लिखा है कि रीट की सीबीआई जांच को लेकर डर रहे हो क्योंकि कोई मंत्री जेल चला जाएगा, लेकिन पारसोली थाने घटना की तो सीबीआई जांच करवा दो।

नाराज विधायक बिधूड़ी यही नहीं रुके उन्होंने चित्तौड़ से कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ नेता का नाम लिए बिना ही तंज किया और बोला कि जो नेता दो बार 50 हजार वोटों से हारा है, उसको सीएम गहलोत ने राज्यमंत्री का दर्जा दे दिया और जीतने वाले को नीचे गिरा दिया। बिधूड़ी ने गहलोत पर तंज कसा कि हम विधायक जीतेंगे तभी तो आप मुख्यमंत्री बनोगे। हमें हमारे कार्यकर्ता ही जिताएंगे। जब कार्यकर्ता ही मजबूत नहीं होगा, उसकी कोई सुनेगा नहीं तो हम भी कैसे जीतेंगे।

Related posts

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा केन्द्र-राज्य सरकारें मिलकर करें महामारी की दूसरी (2nd)लहर का सामना, सभी के लिए वैक्सीनेशन हो नि:शुल्क, राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन पर करें विचार

admin

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया 17 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर

Clearnews

जनसेवक (public servant) का आपके द्वार अभियान के तहत खाचरियावास (Khachariyawas) ने लोगों के बीच पहुंचकर किया समस्याओं का समाधान

admin