जयपुरताज़ा समाचार

जोधपुर में वाहन की साइड को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद, पाकिस्तान विस्थापितों से मारपीट और पथराव में दो घायल

जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृहनगर जोधपुर में सांप्रदायिक तनाव रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शहर के राजीव गांधी नगर स्थित बकरा मंडी के पास गुरुवार दोपहर एक कार साइड करने की बात को लेकर दो समुदायों में तनाव हो गया। एक समुदाय विशेष की भीड़ ने पाक विस्थापित हिंदू बस्ती पर पथराव किया और लोगों के साथ मारपीट की, जिसमें एक महिला गंभीर रूप घायल हो गई।

जानकारी के अनुसार पाक विस्थापित हिंदू बस्ती का एक निवासी अपनी वैन से आ रहा था। उसके सामने बकरा मंडी में आए व्यक्ति ने अपनी पिकअप लगा दी, जिस पर साइड को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। इस दौरान बकरा मंडी से बड़ी संख्या में दूसरे समुदाय के लोग आ गए और पथराव शुरू कर दिया। विस्थापित परिवार को निशाना बनाते हुए कार चालक भूराराम, एक महिला मूमल के साथ मारपीट की गई।

उपद्रव की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। पुलिस अधिकारियों के सामने पीड़ित विस्थापितों ने अपनी व्यथा सुनाई। इसके बाद पुलिस ने उन्हें निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है। विस्थापितों का आरोप है कि बकरा मंडी से आई भीड़ ने उनके घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट कींं। इस घटना में मूमल नाम की महिला गंभीर रूप से घायल हुई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की जांच के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

Related posts

गलती चौधरी ने की, सोनिया गांधी से माफी की मांग, आखिर क्यों

admin

सीपीए अधिवेशनः चिदम्बरम ने कहा, यूनिवर्सल वैक्सीनेशन (Universal Vaccination) और वैज्ञानिक दृष्टिकोण (Scientific vision) से ही कोरोना महामारी का मुकाबला संभव

admin

शक्ति (Shakti) के नौ स्वरूपों की उपासना (Upasana) का शरद ऋतु का महापर्व ‘शारदीय नवरात्र’ (Shardiya Navratri) आज 7 अक्टूबर से ही.. घट स्थापना मुहूर्त सुबह 11:52 बजे से दोपहर 12:38 बजे तक

admin