जयपुरताज़ा समाचार

राज्यसभा चुनावों से पहले भाजपा विधायकों की भी हुई बाड़ाबंदी, 64 विधायक पहुंचे आगरा रोड जामडोली के आगे होटल में

जयपुर। राज्यसभा चुनावों को लेकर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। कांग्रेस के विधायकों को जहां उदयपुर में बाड़ाबंदी में रखा गया है, वहीं सोमवार को भाजपा ने भी अपने विधायकों की बाड़ाबंदी शुरू कर दी है। भाजपा ने अपने विधायकों को प्रशिक्षण के नाम पर अगले 4 दिन जयपुर के एक होटल में कैद किया है। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ विधायक और नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा और कहा कि बाड़ेबंदी हमें नहीं, बल्कि उनको करनी पड़ रही है। जाे राज्य में सरकार चला रहे हैं।

कटारिया ने कहा कि जिस तरह 2 तारीख को ही मुख्यालय छोड़कर 400 किलोमीटर दूर विधायकों को बंद करना पड़ा विधायकों के मोबाइल, इंटरनेट बंद करने पड़े। ये बताता है कि उनको अभी डर है। अगर हमें डर होता, तो हम इतने ओपन में थोड़ी प्रशिक्षण शिविर करते। हम भी कहीं राज्य से दूर विधायकों को लेकर चले जाते।

भाजपा ने अपने प्रत्याशी के तौर पर घनश्याम तिवाड़ी को मैदान में उतारा है, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा को समर्थन दिया है। भाजपा मुख्यालय पर सभी विधायकों के जुटने के बाद उन्हें 2 बसों के जरिए जयपुर के आगरा रोड जामडोली के आगे होटल देवीरत्न ले जाया गया। यहां राज्यसभा चुनाव प्रभारी और केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और भाजपा प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेताप्रतिपक्ष गुलाब चन्द कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ सभी विधायकों से देर शाम होटल में मुलाकात करेंगे। इन 4 दिनों में 13 सत्र होंगे, जिसमें विधायकों की मीटिंग लेंगे।

Related posts

नाराज प्रेमिका को मनाने के लिए की चोरी पर पकड़े गये

admin

राजस्थान के राज्यपाल ( Governor) कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) को ‘घुश्मेश्वर गाथा’ पुस्तक की पहली प्रति भेंट

admin

जयपुर: पहले 50 वोटर्स को मिलेगा सरप्राइज Gift…!

Clearnews