जयपुर

जयपुर में दुकानदार ने दी धमकी- अंजाम उदयपुर जैसा होगा

पंचर की दुकान पर हवा भरवाने के ज्यादा पैसे वसूलने पर हुआ विवाद

जयपुर। राजधानी में पंचर दुकान करने वाले एक दुकानदार ने 10 रुपए के लिए ग्राहक को उदयपुर जैसा अंजाम भुगतने की धमकी दे दी। शिकायत होने पर शहर की अशोक नगर थाना पुलिस ने दुकानदार को शांतिभंग के आरोप में पकड़ा है, लेकिन दुकानदार का कहना है कि उसने धमकी नहीं दी।

पुलिस के अनुसार बगड़िया भवन के पास पंचर की दुकान पर एक युवक ने बाइक में हवा भरवाई थी। इस दौरान 10 रुपए की बात को लेकर दोनों के बीच विवाद खड़ा हो गया। पंचर वाले ने 20 रुपए मांगे और बाइक वाले युवक ने हवा भरवाने के बाद 10 रुपए ही दिए। इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई। पुलिस के अनुसार इसी दौरान रुपयों को लेकर विवाद होने पर दुकानदार ने अंजाम उदयपुर जैसा होने की धमकी दे डाली।

धमकी के बाद मोटरसाइकिल सवार अशोक नगर थाने पहुंचा और मामला दर्ज कराया। उसकी शिकायत पर अशोक नगर थाना पुलिस बगड़िया भवन स्थित चांद पंचर वाले को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने किसी प्रकार की धमकी देने से मना किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ जारी है।

Related posts

राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देकर जुटाया जन समर्थन, 571 आवंटी पत्रकारों का गांधीवादी प्रदर्शन

admin

21 प्रकार की दिव्यांगता (Differently able) वाले विशेष योग्यजन (special persons) को राजस्थान (Rajasthan) में मिलेगा पेंशन योजना (pension scheme) का लाभ

admin

फोन टेपिंग की अफवाह फैलाने वालों की होगी जांच

admin