अजमेरअलवरउदयपुरकोटाजयपुरजोधपुरदौसाप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरश्रीगंगानगरसीकरहनुमानगढ़

बकाया ग्रेच्युटी के लिए अभियान चलाएंगे रोडवेज सेवानिवृत्त कर्मचारी

जयपुर। राजस्थान रोडवेज में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की ग्रेच्युटी व अन्य परिलाभों का चार वर्षों से भुगतान नहीं हो रहा है। इसके खिलाफ आएसआरटीसी रिटायर्ड एम्पलाइज एसोसिएशन 9 जून से 30 जून तक अभियान चलाएगा।

एसोसिएशन के महासचिव हरगोविंद शर्मा ने बताया कि 4 हजार से ज्यादा सेवानिवृत्त कर्मचारी 48 महीनों से भुगतान के लिए तरस रहे हैं। दी पेमेंट ऑफ ग्रेच्युटी एक्ट, 1972 के अनुसार भुगतान सेवानिवृत्ति के एक महीने में देना अनिवार्य होता है, लेकिन रोडवेज में जंगल राज चल रहा है।

शर्मा ने बताया कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों में बड़ी संख्या सीपीएफ पेंशनर की है, जिन्हें पेंशन के नाम पर मात्र 1 हजार से 2500 रुपए प्रतिमाह मिलते हैं। इतने कम पैसों में कोई कैसे जीवन यापन कर सकता है। ग्रेच्युटी एवं सेवानिवृत्ति परिलाभों का भुगतान नहीं होने से कई कर्मचारी समुचित इलाज के अभाव में दुनियां छोड़ चुके हैं।

एसोसिएशन ने भुगतान के संबंध में 3 मई को मुख्यमंत्री को अनुरोध पत्र भेजा था, लेकिन कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आई। इसलिए एसोसिएशन 9 से 30 जून तक अभियान चलाकर रोजाना परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नवीन जैन ओर वित्तीय सलाहकार वीना गुप्ता को स्टीकर भेजकर भुगतान का अनुरोध करेंगे। इस पर भी समाधान नहीं हुआ तो कार्यसमिति की बैठक बुलाकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Related posts

आरक्षण आंदोलन को लेकर दो गुटों में बंटे गुर्जर, एक संतुष्ट तो दूसरा सड़क और पटरी पर

admin

नामी कंपनियों (famous companies) के स्टीकर लगाकर घटिया (substandard) इलेक्ट्रॉनिक आइटम (electronic items) बेचते 3 दुकानदार (shopkeepers) गिरफ्तार, 10 लाख के नकली इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त

admin

जयपुर में रंग-बिरंगी हुई खाकी: होली पर आईपीएस अधिकारियों से लेकर कांस्टेबलों तक खूब झूमे फिल्मी गीतों पर

Clearnews