जयपुर

वेद पुस्तक नहीं, विज्ञान है, दूसरे संस्कृत आयोग की सिफारिशें लागू करे भारत सरकार

वयोवृद्ध विद्वानों को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड समारोह

जयपुर। वेद विश्व साहित्य की अमूल्य धरोहर है। इसमें निहित ज्ञान के उपयोग से विश्व का कल्याण हो सकता है। वेद पुस्तक नहीं है, विज्ञान है। वह ब्रह्म से निकली सूक्ष्म वाणी है, जो प्रत्येक पदार्थ में रहती है। वेदों की भाषा संस्कृत भारत की संस्कृति के प्राण हैं। यह बात शनिवार को कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने राजस्थान संस्कृत अकादमी के राज्य स्तरीय संस्कृत दिवस समारोह में कही। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह सरकार द्वारा 2012 में बनाए संस्कृत आयोग की सिफारिशें को लागू नहीं करके मौजूदा केंद्र सरकार संस्कृत भाषा के विकास में बाधा उत्पन्न कर रही है। उन्होंने प्रदेश के 12 वयोवृद्ध संस्कृत विद्वानों को पहली बार लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया। डॉ. कल्ला ने वैदिक कथा वल्लरी और संस्कृत इलस्ट्रेशन फिल्म सहित 7 प्रकाशनों का लोकार्पण किया।

समारोह में अकादमी की त्रैमासिकी पत्रिका स्वरमंगला के संपादक प्रो. श्रीकृष्ण शर्मा ने ‘वेद एवं राष्ट्रीयता’ के संबंध में अथर्ववेद का उदाहरण देते हुए कहा कि राष्ट्र की प्रगति तभी हो सकती है, जब विविध भाषा बोलने वाले और विविध धर्मों व रीति-रिवाजों पर चलने वाले लोग कुटंब के भाइयों के समान एक ही देश में रह सके। ‘वेद एवं विश्व’ पर व्याख्यान देते हुए वाराणसी के प्रो. विजयशंकर शुक्ल ने वेदों में वर्णित भावना पर जोर देते हुए कहा कि वैदिक साहित्य विश्व-बंधुत्व की बात करता है। वह किसी जाति, धर्म या संप्रदाय तक सीमित नहीं है, उसमें कही बातें सारी मानवता के लिए हैं। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत डॉ. कल्ला ने अकादमी परिसर में तिरंगा फहराया।

इन विद्वानों का हुआ सम्मान
समारोह में1 डॉ. नारायण शास्त्री कांकर, पंडित अनंतराम शर्मा, पंडित रामपाल शर्मा, पंडित प्यारेमोहन शर्मा, बजरंगलाल तापडिया, देवर्षि कलानाथ शास्त्री, प्रो. दयानंद भार्गव, डॉ. राजेश्वरी भट्ट, डॉ. मोहनलाल गुप्त, प्रो. बनवारीलाल गौड़, प्रो. गणेशीलाल सुथार, प्रो. श्रीकृष्ण शर्मा। इनके अतिरिक्त कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से अमृत महोत्सव में सराहनीय कार्य के लिए पंकज ओझा को सम्मानित किया गया।

Related posts

मुख्यमंत्री गहलोत ने किए परिवहन विभाग के नट-बोल्ट टाइट, ओवरलोडिंग-ओवरस्पीडिंग पर अंकुश के दिए निर्देश

admin

तीन निगमों में मतदान की तैयारियां पूरी

admin

Rajasthan: मुख्यमंत्री गहलोत ने किया 4,817 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले 153 सड़क कार्याें का लोकार्पण एवं शिलान्यास

Clearnews