जयपुर

दलित अत्याचार पर घिरी राजस्थान सरकार प्रदेश भर में चलाएगी सामाजिक समरसता अभियान

जयपुर। जालौर में दलित समाज के 8 वर्षीय बच्चे के साथ मारपीट के कारण हुई मौत मामले में घिरी राजस्थान सरकार अब प्रदेशभर में सामाजिक समरसता अभियान चलाएगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री टीकाराम जूली ने जालौर में स्कूल टीचर द्वारा बच्चे की पिटाई के बाद मौत की घटना के संबंध में बुधवार को शासन सचिवालय में उच्चाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की। बैठक में विभाग द्वारा प्रदेश भर में सामाजिक समरसता अभियान चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को सामाजिक समरसता अभियान की कार्य योजना बनाने के लिए निर्देशित किया।

जूली ने बताया कि अभियान के तहत संविधान एवं अनुसूचित जाति और जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम में उल्लेखित प्रावधानों के बारे में आम जन में जागरूकता लाई जाएगी और बताया जाएगा कि समरसता हमारी संस्कृति का मूल आधार है। यह सभी धर्मों, विचारों और समाज को एकता के सूत्र में पिरोती है, के संबंध में जागरूक किया जाएगा।

इसके साथ ही जूली ने गृह, उच्च शिक्षा एवं स्कूल शिक्षा विभाग को पत्र लिखने के निर्देश दिये। उन्होंने बच्चों के साथ खाने-पीने, बैठने, कार्य करने व अन्य किसी भी प्रकार का भेदभाव न करने के लिए उच्च शिक्षा व स्कूल शिक्षा विभाग को तथा अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों में प्राथमिकता से जांच करते हुए शीघ्र चालान पेश करने के संबंध में गृह विभाग को पत्र लिखने के निर्देश दिये।

उन्होंने अधिकारियों को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत गठित जिला व ब्लॉक स्तरीय सतर्कता और मॉनिटरिंग समिति के बैठकें समय-समय पर आयोजित करने के भी निर्देश दिये।

Related posts

क्या कल्कि पीठाधीश्वर एक ट्वीट से राजस्थान कांग्रेस में लाएंगे महाप्रलय? कहां से चले और जातिवादी राजनीति तक सिमटे पायलट

admin

वाणिज्यिक कर विभाग ने ई-इनवॉइस के अभाव में वसूले 70 लाख रुपए

admin

राजस्थान में मेडिकल कॉलेजों (medical colleges) के मध्य बेहतर शोध (research) परिणामों के लिए समन्वय समिति (coordination committee) का गठन

admin