जयपुर

अपराध बढऩे का प्रमुख कारण बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी, केंद्र का इस ओर ध्यान नहीं-गहलोत

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश में बढ़ती मंहगाई एवं बेरोजगारी के कारण स्थिति विस्फोटक हो गई है तथा अपराध बढ़ रहे हैं, लेकिन केन्द्र सरकार का इस ओर ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म की राजनीति करते हुए धर्म एवं जाति के आधार पर समाज के विभाजन का कार्य कर रही है। गहलोत सोमवार को जयपुर में एक निजी होटल में देश में बढ़ती मंहगाई एवं बेरोजगारी के विरूद्ध अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा 4 सितम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली मंहगाई पर हल्ला बोल महारैली की तैयारियों के लिये प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता अपना दायित्व समझकर रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर मंहगाई एवं बेरोजगारी को कम करने हेतु केन्द्र सरकार पर दबाव बनाने का कार्य करेंगे। केन्द्र सरकार ने आमजनता की मूलभूत आवश्यकता की वस्तुएं आटा, दूध, दही, छाछ पर जीएसटी लगा दी। जनता को गुमराह करने के लिये केन्द्र सरकार द्वारा झूठ फैलाया जा रहा है कि राज्य सरकारों की सहमति से निर्णय लिया गया है। केन्द्र सरकार के झूठे दावे के विरूद्ध राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने इन वस्तुओं पर जीएसटी ना लगाने हेतु दो बार पत्र भेजकर अपनी असहमति व्यक्त की थी।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में बढ़ती मंहगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ 5 अगस्त राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित सभी कांग्रेसजनों ने देशभर में मंहगाई के विरूद्ध काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया, जिसके बाद केन्द्र सरकार बचाव की मुद्रा में आई गई, भाजपा के केन्द्रीय नेता देश में बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी पर जीएसटी का तडक़ा लगाने पर घबरा गये। प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस के प्रदर्शन से डरकर काला जादू जैसी बातें करने लग गए, जबकि वास्तविकता यह है कि देश में आर्थिक असमानता बढ़ रही है। अमीर और गरीब के बीच की खाई और बढ़ गई है, पूंजी एक जगह एकत्रित हो रही है, जबकि गरीब और गरीब होता जा रहा है।

बैठक को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, डॉ. बी. डी. कल्ला, गुजरात प्रभारी डॉ. रघु शर्मा, एआईसीसी सचिव धीरज गुर्जर, राज्य मंत्रीमण्डल के सदस्य शांति धारीवाल और प्रतापसिंह खाचरियावास ने सम्बोधित किया। बैठक में राज्य मंत्रीमण्डल के सदस्यगण, बोर्ड/निगम के अध्यक्षगण व उपाध्यक्षगण, विधायकगण, विधायक प्रत्याशीगण, सांसदगण, सांसद प्रत्याशीगण, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, वर्तमान/नितर्वमान जिलाध्यक्षगण, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, सभी अग्रिम संगठनों के प्रदेशाध्यक्षगण तथा विभिन्न विभागों व प्रकोष्ठों के नितर्वमान प्रदेशाध्यक्षगण शामिल हुए।

बैठक में दिल्ली में आयोजित होने वाली मंहगाई पर हल्ला बोल महारैली को सफल बनाने तथा राजस्थान से आमजन की भागीदारी बड़ी संख्या में सुनिश्चित करने हेतु जन जागरण अभियान चलाने के लिये विभिन्न कार्यक्रम तय किए गए। सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में लक्ष्य निर्धारित कर जिम्मेदारियां प्रदान की गई।

Related posts

चेहरे बदले, नाम बदले, लेकिन नहीं बदली सीट, राजस्थान विधानसभा उपचुनावों में 2 सीटों पर कांग्रेस और 1 पर भाजपा ने दर्ज की जीत

admin

राजे के शक्ति प्रदर्शन पर प्रदेश संगठन ने दिया संदेश, जयपुर शहर-जिला प्रकोष्ठ पदाधिकारियों की घोषणा

admin

Rajasthan: मिलावट के विरुद्ध अभियान के तहत जयपुर में 12 हजार लीटर से अधिक खाद्य तेल सीज

Clearnews