अजमेरअलवरउदयपुरकोटाकोरोनाजयपुरजोधपुरदौसाधर्मप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरश्रीगंगानगरसीकरस्वास्थ्यहनुमानगढ़

25 जून तक पेश करनी होगी धर्मस्थल कमेटियों को रिपोर्ट

जयपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच प्रदेश में धर्म स्थलों को खोलने के लिए बनी कमेटियों को 25 जून तक सरकार को अपनी रिपोर्ट पेश करनी होगी। उसी के बाद धर्म स्थलों को खोलने का निर्णय लिया जाएगा।

गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने सोमवार को इन कमेटियों का गठन किया। कमेटी में जिला कलेक्टर, विधायक, पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट और सभी धर्म गुरु और धर्म स्थल संचालक शामिल होंगे, जिनका मनोनयन कलेक्टर करेंगे। यह कमेटी रिपोर्ट करेगी कि धर्म स्थलों पर केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार क्या-क्या गतिविधियां शुरू करने की इजाजत दी जाए।

उन धार्मिक स्थलों की सूची तैयार की जाएगी जहां बड़ी संख्या में स्थानीय, अन्य जिलों या राज्यों से श्रद्धालुओं का आगमन होता है। सूचीबद्ध धार्मिक स्थलों की प्रबंधकीय व्यवस्था तैयार करना, व्यवस्था के लिए उत्तरदायित्व निर्धारित करना, धर्म स्थलों के बाहर दुकानों और विश्राम स्थलों की व्यवस्था, शेष धार्मिक स्थल किस प्रकार खोले जाएं और क्या-क्या व्यवस्था की जाए इन सब बातों पर विचार किया जायेगा।

Related posts

जयपुर में सितम्बर में होगा कला समागम, सीएम गहलोत से मिली मंजूरी

Clearnews

उपनिरीक्षक/प्लाटून कमाण्डर, गृह (ग्रुप-1) विभाग परीक्षा 2021, मई की 23 तारीख से प्रारंभ होगा साक्षात्कार का 9वां चरण

Clearnews

जयपुर में ट्रेड लाइसेंस (trade license) सरकार का ब्लैक टैक्स (black tax)

admin