जयपुर। राजस्थान सरकार कोरोना महामारी संक्रमण के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से प्रदेश में 21 से 30 जून तक विशेष अभियान चलाएगी।
दस दिवसीय अभियान के दौरान गांव-ढाणियों, वार्डों और मोहल्लों तक लोगों को इस महामारी से बचाव के लिए विभिन्न माध्यमों से जागरुक किया जाएगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रंस के माध्यम से हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया, ताकि लॉक डाउन में छूट के बाद शुरू हुई व्यावसायिक गतिविधियों एवं अन्य गतिविधियों के कारण संक्रमण का खतरा नहीं रहे।
लोगों को कोरोना को लेकर लापरवाही नहीं बरतने के बारे में समझाया जाएगा। इसमें ग्राम स्तर तक आंगनबाड़ी सहायिका, एएनएम, आशा सहयोगिनी, ग्राम सेवक, पटवारी और अन्य जनप्रतिनिधियों के माध्यम से बैनर, पैम्पलेट सहित कोरोना को लेकर जागरुक करने वाली सामग्री घर-घर पहुंचाई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बारिश का मौसम शुरू होने वाला है, ऐसे में संक्रामक एवं मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। कोरोना को लेकर भी अगले कुछ महीनों विशेष सतर्कता बरतनी होगी, इसलिए सोश्यल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने और भीड़ से बचने जैसी सावधानियों के लिए जागरुकता फैलाना जरूरी है।