जयपुर

जी-20 समिट की बैठक में आने वाले देशी-विदेशी मेहमानों के सामने राजस्थानी संस्कृति की छवि बिखेरेंगे लोक कलाकार

उदयपुर में 4 से 7 दिसंबर की शाम को विभिन्न राजस्थानी कलाकार देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुति, राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा उदयपुर एयरपोर्ट पर शानदार ब्रांडिंग

जयपुर। उदयपुर में रविवार से आरम्भ होने जा रही जी-20 समिट की प्रथम शेरपा बैठक में आनेे वाले विभिन्न देशों के शेरपा, राजदूत एवं वरिष्ठ प्रतिनिधियों के पारम्परिक तरीके से अगवानी करने के लिए राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग ने जोर-शोर से तैयारी कर ली है। शेरपा बैठक में आने मेहमानों के एयरपोर्ट पर स्वागत से लेकर 4 से 7 दिसम्बर को पर्यटन विभाग द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।

महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर महिला लोक कलाकार करेंगे मेहमानों का स्वागत
पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड ने बताया कि विभाग द्वारा उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर मेहमानों को राजस्थान की संस्कृति से रूबरू कराने के लिए उनका स्वागत मारवाड की पारम्परिक वेशभूषा में बीकानेर के रौबिले पुरुष एवं महिला लोक कलाकार करेंगी। उदयपुर एयरपोर्ट पर मेहमानों का स्वागत करने के अलावा राज्य के विभिन्न पर्यटन स्थलों से संबंधित ब्रांडिंग भी की गई है, जो मेहमानों के दिलों दिमाग पर राजस्थान के पर्यटक स्थलों एवं संस्कृति की अमिट छाप छोडेंगे।

4 से 7 दिसम्बर की शाम को होगी राजस्थान की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
4 से 7 दिसम्बर की शाम को पर्यटन विभाग द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बैठक के प्रथम दिन 4 दिसम्बर की शाम होटल लीला के शीशमहल में विश्व प्रसिद्ध लंगा मांगणियार लोक कलाकार, गाजी खान रंगारंग प्रस्तुति देंगे। दूसरे दिन, 5 दिसम्बर की शाम को जगमंदिर पैलेस में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘कलर्स ऑफ राजस्थान’ में प्रदेश के विभिन्न लोक कलाकार विदेशी मेहमानों का मन मोहेंगे। अगले दिन, 6 दिसम्बर की शाम को उदयपुर सिटी पैलेस के माणक चौक में भारत के विभिन्न कला शैलियों पर आधारित प्रस्तुति होगी। इसी प्रकार चौथे दिन, 7 दिसम्बर की शाम की सांस्कृतिक प्रस्तुति रणकपुर में होगी।

Related posts

SBI ने 1031 पदों पर निकाली भर्ती, अंतिम तिथि से पूर्व ही करें आवेदन

Clearnews

मनरेगा में सृजित होंगे 100 अतिरिक्त मानव दिवस

admin

मुख्यमंत्री गहलोत का महत्वपूर्ण निर्णय: न्यूनतम मजदूरी में 26 रुपये प्रतिदिन की बढ़ोतरी…1 जनवरी 2023 से प्रभावी होंगी नयी दरें

Clearnews