जयपुर

मुख्यमंत्री ने कोविड़-19 ड्यूटी के दौरान राजकीय कर्मचारियों के मृतक आश्रितों को 50-50 लाख रुपए सहायता राशि के सौंपे चैक

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अलवर दौरे में कोरोना महामारी में ड्यूटी के दौरान मृतक राजकीय कर्मचारियों के आश्रितों को 50-50 लाख रुपए की सहायता राशि के चैक सौंपे।

सनित कुमार (नीमराणा, अलवर) और रामेश्वर दयाल मीणा (रैणी, अलवर) पटवारी के पद पर कार्यरत थे। उक्त दोनों कार्मिक कोविड़-19 ड्यूटी करते समय संक्रमित हो गए तथा उपचार के दौरान सनित कुमार की 9 मई, 2021 और रामेश्वर दयाल मीणा की 16 मई, 2021 को मृत्यु हो गई थी। मुख्यमंत्री ने उक्त दोनों कार्मिकों के आश्रितों संजू पत्नी सनित कुमार एवं कान्ता बाई पत्नी रामेश्वर दयाल मीणा को 50-50 लाख रुपए की सहायता राशि के चैक सौंपे।

उल्लेखनीय है कि गहलोत द्वारा कोरोना महामारी में राजकीय कर्मचारियों की ड्यूटी के दौरान कोविड-19 संक्रमण से मृत्यु होने पर 50 लाख रूपए की सहायता राशि देने की घोषणा की गई थी। पूर्व में राज्य सरकार द्वारा संजू पत्नी सनित कुमार को कनिष्ठ सहायक एवं कान्ता बाई पत्नी रामेश्वर दयाल मीणा को प्रयोगशाला सहायक के पद पर अनुकम्पात्मक नियुक्ति भी दी जा चुकी है।

इस दौरान राजस्व मंत्री रामलाल जाट, राजस्थान राज्य बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर, आरटीडीसी चेयरमेन धर्मेन्द्र राठौड़, विधायक राजेन्द्र पारीक, जिला कलक्टर अलवर जितेन्द्र सोनी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related posts

भविष्य में सम्बंध तनावपूर्ण (Tensional Relationship) ना रहें, इसके लिए जरूरी हो गया है विवाह पूर्व परामर्श (Pre-wedding Counselling)

admin

जैसलमेर (Jaisalmer) के चार ब्लॉकों (Blocks) में 315 मिलियन टन (Million Ton) से अधिक के सीमेंट ग्रेड लाइम स्टोन (Cement Grade Lime Stone) के भण्डार, जीएसआई ने सौंपी रिपोर्ट

admin

224 बसें संचालित करेगा रोडवेज

admin