जयपुर

प्रदेश में कोविड पॉजिटिवीटी रेट मात्र 0.1 प्रतिशत, स्थिति सामान्य

आवश्यकता पड़ने पर किसी भी प्रकार की परिस्थिति से निपटने के लिए विभाग पूरी तरह तैयार-चिकित्सा सचिव, कोविड प्रबंधन को लेकर समीक्षा बैठक

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव डॉ.पृथ्वी ने कहा है कि प्रदेश में पिछले सप्ताहों में कोविड पॉजिटिवीटी रेट मात्र 0.1 प्रतिशत रही है और स्थिति एकदम सामान्य है, फिर भी किसी कारण से यदि संक्रमण दर बढ़ती है, तो विभाग हर परिस्थिति से निटपने के लिए पूरी तरह तैयार है।

कोविड प्रबंधन के संबंध में शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन के सभागार में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन, वेंटीलेटर एवं आईसीयू बैड्स एवं चिकित्सकीय स्टॉफ एवं दवा, इत्यादि संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता है। प्रदेश में जयपुर व जोधपुर में जीनोम सिक्वेसिंग की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही उन्होंने कोटा में जीनोम सिक्वेसिंग जांच सुविधा तुंरत प्रभाव से प्रारम्भ करवाने के निर्देश संबंधित को दिए।

शासन सचिव ने बताया कि कोविड की प्रथम लहर और दूसरी लहर में भी राजस्थान ने बेहतरीन कोरोना प्रबंधन किया जिसे राजस्थान मॉडल को देश-विदेश में भी सराहा गया। फिलहाल प्रदेश में स्थिति पूरी तरह सामान्य है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि सर्दी के मौसम में मौसमी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए मास्क का उपयोग करें एवं हाथों को साबुन से धोते रहें।

हैल्थकेयर वर्कर्स को प्रिकॉशन डोज कैम्पेन के निर्देश
डॉ.पृथ्वी ने निर्देश दिए कि मेडिकल कॉलेज, जिला एवं ब्लॉक स्तर तक कार्यरत सभी हैल्थकेयर वर्कर्स को वैक्सीनेशन की प्रिकॉशन डोज लगाने के लिए विशेष कैम्प आयोजित किए जाएं। उन्होंने एसएमएस मेडिकल कॉलेज के माईक्राबोयोलॉजी विभाग के चिकित्सकों को कम पॉजिटिवीटी वाले क्षेत्रों में कम्युनिटी में इम्युनिटी की स्थिति जानने के लिए सीरो-सर्वे करवाकर रिपोर्ट 7-दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों में आईसोलेशन बैड, ऑक्सीजन बैड, आईसीयू बैड एवं वेंटीलेटर का त्वरित क्रियान्वयन सुनिश्चित करने और ऑक्यूपेंसी की सतत मॉनीटरिंग करने के निर्देश भी दिए।

शासन सचिव नेे केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुसार प्रदेश के एयरपोर्ट पर आने वाले अन्तर्राष्ट्रीय यात्रियों में से 2 प्रतिशत यात्रियों की स्क्रीनिंग सुनिश्चित करवाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। डॉ.पृथ्वी ने कोविड 19 की मॉनिटरिंग के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग, निदेशालय व अस्पताल स्तर पर स्थापित कोविड सैल को क्रियाशील करवाने के निर्देश भी दिए।

Related posts

कोविड गाईडलाइन का उल्लंघन करने पर 8 प्रतिष्ठान और एक मैरिज गार्डन सीज

admin

टोक्यो ओलंपिक(Tokyo Olympic) : नौकायन प्रतियोगिता (Sailing Competition) में राजस्थान के अर्जुन होंगे भारतीय दावेदार, प्रदेश के ही जाखर क्वालिफाई करने के बावजूद नहीं जा पाएंगे टोक्यो

admin

नगर निगम जयपुर हैरिटेज (Nagar Nigam Jaipur Heritage) की महापौर (Mayor) मुनेश गुर्जर के पति पर सरकारी ऑफिस के दुरुपयोग (misusing) के लगे आरोप

admin