जयपुर

बेरोजगार आक्रोश यात्रा की जगह अब 24 जनवरी को सांसद किरोड़ीलाल करेंगे विधानसभा का घेराव

जयपुर। प्रदेश के बेरोजगारों की मांग को उठाने के लिए भाजपा से राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने 19 जनवरी को होने वाली ‘बेरोजगार आक्रोश यात्रा’ को स्थगित कर दिया है। इसकी जगह अब 24 जनवरी को दौसा से कूच कर जयपुर में विधानसभा का घेराव किया जाएगा, क्योंकि 23 जनवरी से विधानसभा सत्र प्रारंभ हो रहा है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में पड़ रही भयंकर सर्दी को देखते हुए बेरोजगार आक्रोश यात्रा को स्थगित किया गया है।

मीणा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि इस दौरान भाजपा के विधायक विधानसभा के अंदर लोकतांत्रिक तरीके से प्रदेश के बेरोजगार युवाओं की मांग उठाएंगे और हम चारों दिशाओं से बेरोजगार छात्रों के साथ विधानसभा का घेराव करेंगे।

मीणा ने कहा कि उनकी मांग REET, Jen, SI, RAS, वरिष्ठ अध्यापक सहित विभिन्न भर्ती परीक्षाओं हुए पेपर लीक की CBI जांच हो, CHA अभ्यर्थियों को रोजगार मिले। इन सभी मांगों को लेकर बेरोजगार युवाओं के साथ विधानसभा को घेरेंगे। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि आप सभी प्रदेश के युवा अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस नकारा, निकम्मी, गूंगी, बहरी सरकार को जगाने में सहयोग करें।

Related posts

डॉ. सतीश पूनिया देश के सबसे असरदार विधायकों की श्रेणी में शामिल

admin

जयपुर यूथ कॉनक्‍लेव में बोले जोशी मेहनत और आत्‍मविश्‍वास से मिलती है सफलता

admin

गोगामेड़ी हत्याकांड में एयर होस्टेस स्टूडेंट गिरफ्तार: जयपुर में शूटर के रहने की व्यवस्था करवाई थी, पति ने हथियार भी उपलब्ध करवाए

Clearnews