जयपुर

SBI ने 1031 पदों पर निकाली भर्ती, अंतिम तिथि से पूर्व ही करें आवेदन

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई ने 1031 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन करना होगा। स्टेट बैंक ने चैनल मैनेजर और सपोर्ट ऑफिस के पदों के लिए इन भर्तियों को निकाला है। इन पदों पर आवेदन करने के की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2023 से शुरू हो गई है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2023 है।

कैसे करें आवेदन 

-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं

-अब करियर सेक्शन में जाएं

-यहां संबंधित पद के नोटिफिकेशन पर क्लिक करें

-अब अधिसूचना को पढ़ें और आवेदन करें

योग्यता
उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यहां उपलब्ध विस्तृत अधिसूचना के माध्यम से शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा चेक कर सकते हैं. पदों से संबंधित योग्यता, चयन प्रक्रिया व अन्य विवरणों की जानकारी के लिए उम्मीदवार जारी किया ऑफिशियल नोटिस देख सकते हैं।

इन पदों पर निकली है भर्ती 
चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर -एनीटाइम चैनल्स (सीएमएफ-एसी): 821 पद
चैनल मैनेजर सुपरवाइजर- एनीटाइम चैनल (सीएमएस-एसी): 172 पद
सपोर्ट ऑफिसर एनीटाइम चैनल्स (SO-AC): 38 पद

Related posts

राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 2156 फ्लाइंग स्कवॉयड टीमें कर रहीं चप्पे-चप्पे की निगरानीः मुख्य निर्वाचन अधिकारी

Clearnews

बालश्रम (Child labour) एवं बाल तस्करी (Child Trafficking) से मुक्त कराए 92 बच्चों को 1 टीम के साथ जयपुर से उनके घरों के लिए रवाना किया गया

admin

मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के दो दिन बाद भी जयपुर (Jaipur) में पतंगबाजी (Kite flying) का माहौल

admin