जयपुरमौसम

राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय होने के आसार , इन जिलों में बारिश के संभव

Rajasthan weather forecast : राजस्थान में गर्मी लगातार बढ़ रही है। शेखावाटी व हाड़ौती के कुछ इलाकों में बुधवार को बादल छाए व बूंदाबांदी भी हुई।

 

 

Rajasthan weather forecast : राजस्थान में गर्मी लगातार बढ़ रही है। शेखावाटी व हाड़ौती के कुछ इलाकों में बुधवार को बादल छाए व बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार परिसंचरण तंत्र बनने के कारण मौसम का मिजाज बदला है। मौसम बदलने के कारण गर्मी के तेवर में मामूली कमी आई। राजधानी जयपुर सहित कई जगहों पर बादल छाए रहे। शाम को मौसम सुहाना रहा। जयपुर में अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री रहा।
16 अप्रेल को फिर सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार चार दिन मौसम शुष्क रहेगा। तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होगी। 16 अप्रेल को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिससे बीकानेर व जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश व मामूली बूंदाबांदी के आसार है।
यहां पर 40 डिग्री से अधिक तापमान
कोटा – 40.2
चित्तौड़गढ़ – 40.4
टोंक – 40.2
बारां – 40.2
डूंगरपुर – 40.2
सवाई माधोपुर – 40.7
बांसवाड़ा – 41.4

Related posts

Rajasthan: कुल जल संग्रहण क्षमता का 59.71 फीसदी पानी आया, 114 बांध पूरे भरे, प्रदेश में 18 जुलाई तक औसत से 72 फीसदी अधिक वर्षा हुई

Clearnews

सांसद पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने किया बाड़मेर में 275 करोड़ रूपए के विकास कार्याें का शिलान्यास एवं लोकार्पण

admin

एनजीटी (NGT) के आदेश (orders) ‘ठेंगे’ पर, एडमा (Adma) ने नाहरगढ़ (Nahargarh) के लिए निकाली निविदा (tender)

admin