जयपुरमौसम

राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय होने के आसार , इन जिलों में बारिश के संभव

Rajasthan weather forecast : राजस्थान में गर्मी लगातार बढ़ रही है। शेखावाटी व हाड़ौती के कुछ इलाकों में बुधवार को बादल छाए व बूंदाबांदी भी हुई।

 

 

Rajasthan weather forecast : राजस्थान में गर्मी लगातार बढ़ रही है। शेखावाटी व हाड़ौती के कुछ इलाकों में बुधवार को बादल छाए व बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार परिसंचरण तंत्र बनने के कारण मौसम का मिजाज बदला है। मौसम बदलने के कारण गर्मी के तेवर में मामूली कमी आई। राजधानी जयपुर सहित कई जगहों पर बादल छाए रहे। शाम को मौसम सुहाना रहा। जयपुर में अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री रहा।
16 अप्रेल को फिर सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार चार दिन मौसम शुष्क रहेगा। तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होगी। 16 अप्रेल को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिससे बीकानेर व जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश व मामूली बूंदाबांदी के आसार है।
यहां पर 40 डिग्री से अधिक तापमान
कोटा – 40.2
चित्तौड़गढ़ – 40.4
टोंक – 40.2
बारां – 40.2
डूंगरपुर – 40.2
सवाई माधोपुर – 40.7
बांसवाड़ा – 41.4

Related posts

भाजपा की रविवार को सिविल लाइंस पर बड़े प्रदर्शन की तैयारी, मानवाधिकार आयोग के संज्ञान के बाद प्रशासन ले सकता है पुजारी की लाश कब्जे में

admin

आगामी वर्षों में राजस्थान में संभावित बिजली मांग (Electricity demand) को पूरा करने के लिए अभी से कार्य योजना (Work planning) बनानी होगीः डॉ. बी.डी. कल्ला

admin

राजस्थान खेल परिषद में मुख्य खेल अधिकारी (Chief Sports Officer) के चयन (Selection) के लिए 7 सदस्यीय समिति गठित

admin