जयपुरसामाजिक

जयपुर में 16 अप्रेल को होगी हेल्थ और फिटनेस के साथ हेरिटेज व कल्चर को बढ़ावा देने के लिए ‘अतुल्य भारत रन’

हेल्थ और फिटनेस के साथ ही राजस्थान के हैरिटेज एवं कल्चर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से  जयपुर में 16 अप्रेल 2023 को “अतुल्य भारत रन” का आयोजित की जा रही है। कल्पतरु शिक्षा समिति और दिगंता सक्षम फाउंडेशन की ओर से होने वाली इस अनूठी मैराथन में रनर्स आमजन को स्वस्थ रहने का संदेश देते हुए दौड़ेंगे और साथ ही राजस्थानी स्मारकों की प्रतिकृतियों के बीच राजस्थानी लोक गीत-संगीत की प्रस्तुतियां इस दौड़ को खास बनाएंगी।

भारतीय वन सेवा के एडिशनल पीसीसीएफ केसी मीणा, कल्पतरु शिक्षा समिति के सुनील गौड़ व नितिन दुबे, दिगंता सक्षम फाउंडेशन के सुलभ शुक्ला, रॉयल राजस्थान रनर्स के पंकज जांगिड़, देसी अखाड़ा के शुभम शुक्ला, रुक्मणि बिरला अस्पताल के अनुभव सुखवानी और डॉ. देवेंद्र शर्मा, मंगलम सीमेंट के कौशलेश माहेश्वरी, डिफाइंड डी ग्रुप के अजय यादव, संदीप यादव, होटल हयात रिजेंसी के निदेशक दुष्यन्त सिंह एवं विधि जैन एवं एसजीएम आउटडोर के जे.डी. माहेश्वरी ने अतुल्य भारत रन की ट्रॉफी, टी शर्ट और पोस्टर लॉन्च किए।

अतुल्य भारत रन के बारे में कल्पतरु शिक्षा समिति के सुनील गौड़ व नितिन दुबे ने बताया कि 16 अप्रेल 2023 को सुबह 5 बजे यह अनूठी मैराथन मुहाना मंडी रोड स्थित होटल हयात रिजेंसी से शुरू होगी एवं वन्दे मातरम् रोड़, मानसरोवर और निकटवर्ती स्थानों से होते हुए वापस हयात रिजेंसी पहुंचकर संपन्न होगी। इस 10 किलोमीटर, 5 और 3 किलोमीटर की कैटेगरी में होने वाली इस दौड़ में 12 वर्ष से लेकर अधिक आयुवर्ग के धावक हिस्सा लेंगे। अतुल्य भारत रन के यात्रा मार्ग में जयपुर शहर के हैरिटेज के प्रतीक अजमेरी गेट, न्यू गेट, सांगानेरी गेट, जोरावर सिंह गेट, चांदपोल, गलता गेट और घाटगेट की तर्ज पर विशाल दरवाजे भी बनाए जा रहे हैं। इनसे गेटों से  गुजरते समय रनर्स को पिंकसिटी के हैरिटेज को महसूस करने का अवसर मिलेगा।

कार्यक्रम के दौरान राजस्थानी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए होटल हयात रिजेंसी में हैरिटेज गांव बसाया जा रहा है, जहां राज्य के आर्ट, म्यूजिक और क्राफ्ट को खास तौर पर प्रदर्शित किया जाएगा। इनमें लाइव बैण्ड, कठपुतली नृत्य, लंगा-मांगणियार कलाकारों की लोक संगीत, मणिहारी, चिरमी, कच्छी घोड़ी डांस, बिग बेन आदि की प्रस्तुतियां खास होंगी। इसके साथ ही सांगानेर और बगरू की हाथ की छपाई को दर्शाती हुई ब्लॉक प्रिंट तकनीक का लाइव डेमो भी किया जाएगा। सुबह 11 बजे तक चलने वाले इन कार्यक्रमों के दौरान आगंतुक राजस्थानी व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकेंगे।

Related posts

राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) विधेयक, 2022 ध्वनिमत से पारित

admin

राजस्थान में 12 से 14 साल के सवा लाख से ज्यादा बच्चों को लगी वैक्सीन

admin

छोटे बस स्टेंडों से भी मिलेगी रोडवेज बसें

admin