चुनावजयपुर

राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियां होने लगीं…निर्वाचन विभाग द्वारा EVM की प्राथमिक स्तरीय जांच शुरू

राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 की तैयारियां शुरू होने लगी हैं। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के नये निर्देशानुसार राजस्थान में निर्वाचन विभाग द्वारा EVM की प्राथमिक स्तरीय जांच (FLC) को लेकर जानकारियां दी जाने लगी हैं। राजस्थान निर्वाचन विभाग ने मंगलवार को समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों, अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारियों, ईवीएम जिला नोडल अधिकारियों, FLC पर्यवेक्षकों, अतिरिक्त पर्यवेक्षकों तथा ईवीएम मास्टर ट्रेनर्स को विडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच से पूर्व की समस्त तैयारियों के बारे में अवगत करवाया गया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग तथा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) से लगातार संवाद करते हुए यह अपेक्षा की जा रही है कि राजस्थान में 15 मई से EVM की प्राथमिक स्तरीय जांच(FLC) का कार्य प्रारम्भ हो जाए। इस कार्य के सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए जिलो में टीमों का गठन किया जा चुका है। लगभग सभी जिलों में उनकी आवश्यकतानुसार ईवीएम पहुंचाई जा चुकी है, अन्य संबंधित सामग्री भी इस माह के अंत तक पहुंचा दी जाएगी।

कार्यशाला में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने समस्त जिलों को ईवीएम से जुड़ी सम्पूर्ण प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतने, राजनैतिक दलों की सहभागिता सुनिश्चित करने, मीडिया को समयानुसार सूचित करने करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आमजन के साथ 75 लाख नव मतदाताओं को ईवीएम से जुड़ी भ्रांतियों एवं मिथकों को दूर करने के लिए वृहद एवं सूक्ष्म स्तरीय योजना का निर्माण किया जाये। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के समस्त निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करवाने हेतु निर्देश भी दिये।

वर्कशॉप से पूर्व राष्ट्रीय स्तर के मास्टर ट्रेनर्स सुरेन्द्र जैन ने जिला ईवीएम नोडल अधिकारियों द्वारा किए जाने वाले समस्त कार्यों के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) भी बतायी। कार्यशाला में राज्य के सभी जिलों से प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

Related posts

अस्पताल (Hospital)में भर्ती ब्लैक फंगस (black fungus) पीड़ित महिला के परिजनों को इंजेक्शन की 6 वॉयल देने का झांसा देकर 40 हजार रुपए की ठगी

admin

Govind Devji Mandir : जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी मंदिर की झांकियों के समय में परिवर्तन, मंगला आरती की झांकी प्रातः 05 बजे से होगी

Clearnews

पुलिस उपनिरीक्षक (Police sub-inspector) व उसके दलाल (tout) को एसीबी (ACB) ने 3500 रुपये की घूस (bribe) लेते रंगे हाथ (red handed) पकड़ा

admin