जयपुरपर्यटन

द ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार का 12वां संस्करण 23 से 25 अप्रेल तक जयपुर में, 56 देशों के 280 से अधिक टूर ऑपरेटर्स सहित 8 राज्यों के पर्यटन बोर्ड के प्रतिनिधि हो रहे हैं शामिल

द ग्रेट इंडियन ट्रैवेल बाजार (जीआईटीबी) के 12वें संस्करण का आयोजन पर्यटन विभाग द्वारा 23 अप्रेल से 25 अप्रेल तक किया जाएगा। द ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार का औपचारिक उद्घाटन 23 अप्रेल को शाम 6ः30 बजे जयपुर स्थित जयमहल पैलेस में होगा, इसके बाद 24 और 25 अप्रेल को सीतापुरा के जेईसीसी सेंटर में विदेशी टूर ऑपरेटरों के साथ बी2बी बैठकें आयोजित की जाएगी।
द ग्रेट इंडियन ट्रैवेल बाजार में 56 देशों के 280 से अधिक टूर ऑपरेटर्स सहित देश के आठ राज्यों के राज्य पर्यटन बोर्ड के पर्यटन प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इसके साथ ही इस कार्यक्रम में टूर ऑपरेटरों के साथ बी2बी बैठकें आयोजित होगी।
उद्घाटन समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, पर्यटन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा, राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़, मुख्य सचिव उषा शर्मा, प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़, पर्यटन निदेशक डॉ रश्मि शर्मा, फिक्की के प्रतिनिधि सहित पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार और पर्यटन विभाग के उच्च अधिकारी शामिल होंगे।

Related posts

21 प्रकार की दिव्यांगता (Differently able) वाले विशेष योग्यजन (special persons) को राजस्थान (Rajasthan) में मिलेगा पेंशन योजना (pension scheme) का लाभ

admin

हज यात्रा स्थगित, पासपोर्ट भिजवाए जाएंगे घरों पर

admin

नाथूराम मिर्धा (Nathuram Mirdha) (बाबा) के परिवार (Family) में संपत्ति विवाद (property dispute)

admin