दुर्घटनाहनुमानगढ़

हनुमानगढ़ जिले के गांव बहलोल नगर में एयरफोर्स का मिग-21 विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित, 3 ग्रामीण महिलाओं की हुई मौत

राजस्थान के हनुमानगढ़ में बड़ा हादसा होने के समाचार हैं। इंडियन एयरफोर्स का उड़ता ताबूत नाम से कुख्यात लड़ाकू विमान मिग-21 क्रैश हो गया है। जानकारी के अनुसार विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरा था। लेकिन, उड़ते-उड़ते हनुमानगढ़ में क्रैश हो गया। मिग-21 विमान का मलबा एक घर की छत पर जाकर गिरने से 3 महिलाओं की मौत हो गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस के मुताबिक विमान के पायलट सुरक्षित हैं। हादसे के बाद का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान क्रैश होने से किस तरह गांव वासी परेशान हैं और बचाव अभियान में जुटे हैं।


समय रहते किया पैराशूट का प्रयोग
विमान क्रैश में पायलट सुरक्षित बताये जा रहे हैं। इस विमान क्रैश के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा कि फाइटर जेट के पायलट ने पैराशूट का इस्तेमाल करते हुए समय रहते विमान से छलांग लगा दी। क्रैश में घायल हुए पायलट के लिए वायुसेना का एमआई 17 हेलिकॉप्टर भेजा गया है। इस विमान हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच गठित कर दी गई है।
तीन ग्रामीण महिलाओं की मृत्यु
विमान गांव बहलोल नगर के बाहरी इलाके में गिरा. बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा के पास हुए विमान हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई और तीन महिला घायल हो गई। क्रैश में जिन तीन महिलाओं की मौत हुई उनके नाम बंसो कौर, बंतो और लीलादेवी है। अधिकारी ने कहा क‍ि पायलट ने विमान को गांव से दूर ले जाने की हरसंभव कोशिश की और विमान को गांव के एक सिरे की ओर ले गया। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं में हताहत हुए लोगों के लिए राहत और मुआवजे का प्रावधान होता है और उसके अनुसार सभी कदम उठाए जाएंगे।

Related posts

मुंबई के सबसे घनी आबादी वाले एरिया धारावी में लगी आग ,6 की मौत, दमकल ने सूझबूझ से संभाला

Clearnews

किसी को उम्मीद नहीं थी कि भारत कोरोना से सफलतापूर्वक लड़ेगा

admin

बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुआ विस्फोट, 9 घायल..मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने जताया बम विस्फोट का अंदेशा

Clearnews