उदयपुरराजनीति

राजस्थान के राजसमंद जिले में पीएम मोदी ने दी 5500 करोड़ रुपये की सौगात, किये श्रीनाथ जी के दर्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार 10 मई 2023 को राजस्थान दौरे पर आए और उन्होंने पहले राजसमंद जिले के नाथद्वारा में 5500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने नाथद्वारा मंदिर में भगवान श्रीनाथजी के दर्शन किये और आजादी के इस अमृतकाल में विकसित भारत की सिद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा। पीएम मोदी ने सिरोही जिले के आबू रोड में भारतीय जनता पार्टी की एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 5 वर्षों से राजस्थान में राजनीतिक लड़ाई देख रहे हैं। जनता के हित के बजाय यहां कुर्सी लूटने और कुर्सी बचाने का ही खेल चल रहा है।

पीएम मोदी ने अपने विशिष्ट अंदाज में व्यंग्य करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के इस रवैये की राजस्थान की माताओं-बहनों-बेटियों को सबसे बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है। राजस्थान में महिलाओं से जुड़े अपराध चरम पर हैं। यहां तक उन्हें तीज-त्योहार भी शंका-आशंका के बीच मनाने पड़ते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि ये कैसी सरकार है जहां मुख्यमंत्री को अपने ही विधायकों पर भरोसा नहीं है? ये कैसी सरकार है जहां विधायकों को अपने सीएम पर ही भरोसा नहीं है? सरकार के भीतर सब एक-दूसरे को अपमानित करने की होड़ में हैं। जब कुर्सी पूरे 5 साल संकट में ही पड़ी रही हो तो ऐसे में राजस्थान के विकास की किसे परवाह होगी?
मोदी ने अपनी पिछली यात्रा को याद करते हुए कहा, जब मैं नवरात्र में आबूरोड आया था, तो आपसे बातचीत नहीं कर पाया था क्योंकि कानून की वजह थी और नियम फॉलो करने का मेरी आदत है। लेकिन, आपके दर्शन हो गए थे। सार्वजनिक जीवन में पल दो पल में जिंदाबाद और मुर्दाबाद शुरू हो जाता है लेकिन वह दिन मेरे लिए यादगार और संस्कार वाला दिन है। यह आपका बड़प्पन और संस्कार और ऊंचाई है कि रात को इतनी संख्या में आप लोग इकट्ठे हुए और उन्हें मैं संबोधित नहीं कर पाया। मुझे लगा था कि आप गुस्सा होंगे लेकिन आपने बड़प्पन दिखाया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मैं राजस्थान की धरा को, यहां के संस्कारी भाई-बहनों को शीश झुका कर प्रणाम करता हूं। आज 10 मई है और आज ही के दिन 1857 में स्वतंत्रता संग्राम की चिंगारी उठी थी, जिसने अंग्रेजी सत्ता को हिला कर रख दिया था। आज के दिन विदेशी आक्रांताओं के विरुद्ध सैकड़ों वर्षों से चले आ रहे संघर्ष को एक नई दिशा मिली थी इसलिए आज के दिन वीरभूमि राजस्थान आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।’

Related posts

विधानसभा अध्यक्ष की एसएलपी पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई

admin

Rajasthan: गहलोत सरकार ने 1 अरब 26 करोड़ के निकर और टी शर्ट बांटे…अब होगी जांच, क्या है पूरा मामला

Clearnews

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्षी गठबंधन INDIA पर नेतृत्व के लिए जताई इच्छा

Clearnews