इस्लामाबादखेल

एशिया कप की मेजबानी छिनने की खबर पर पाकिस्तान ने जताई नाराजगी और साथ ही यूएआई में एशिया कप आयोजन का सुझाव भी दिया

पाकिस्तान के बिगड़े राजनीतिक हालात के मद्देनजर अब खबर आई है कि उससे इस टूर्नामेंट की मेजबानी छीनी जा रही है। इन स्थितियों में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अब इस बात पर नाराजगी दर्ज कराई है।
एशिया कप 2023 के वेन्यू को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी। लेकिन, भारतीय टीम ने वहां जाने से मना कर दिया जिसके बाद श्रीलंका और बांग्लादेश ने भी पाकिस्तान की धरती पर जाने से मना कर दिया। अब खबर आई कि पाकिस्तान से इस टूर्नामेंट की मेजबानी छीनी जा रही है। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अब इस बात पर नाराजगी दर्ज कराई है।
पीसीबी ने जताया विरोध और नाराजगी
पीसीबी ने इस साल होने वाले एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में करवाने का विरोध किया है और अगर एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) उसके प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करता है तो वह इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट से हटने पर गंभीरता से विचार कर सकता है। पीसीबी के प्रमुख नजम सेठी ने मंगलवार को दुबई में एशियाई क्रिकेट परिषद के अधिकारियों से मुलाकात की और एशिया कप का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बजाय श्रीलंका में करवाने का विरोध किया।
नजम सेठी का एशिया कप को लेकर बयान
बोर्ड के विश्वसनीय सूत्रों ने कहा कि सेठी ने इस बात पर जोर दिया एसीसी को पाकिस्तान का एशिया कप के लिए संशोधित हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव स्वीकार करना चाहिए और अगर अधिकतर सदस्य चाहते हैं कि इसका आयोजन किसी दूसरी जगह पर होना चाहिए तो फिर यूएई में इसका आयोजन किया जाना चाहिए जैसा कि 2018 और 2022 में किया गया था।
उन्होंने कहा कि सेठी में बीसीसीआई की एसीसी के सामने रखी गई इन चिंताओं को खारिज कर दिया कि सितंबर में यूएई में काफी गर्मी होती है क्योंकि बीसीसीआई ने 2020 में सितंबर से लेकर नवंबर तक आईपीएल का आयोजन यूएई में ही किया था।

Related posts

सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के लिए राजस्थान टीम के 34 संभावितों में शुभम व आदित्य गढ़वाल भी

admin

दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज खेलेगा भारत, एडिलेड में होगा डे-नाइट मैच

admin

एक और रजत पदक की उम्मीद चकनाचूर, खेल पंचाट ने ठुकराई विनेश फोगाट की याचिका

Clearnews