जयपुरपशुपालन

राजस्थान में उन्नत पशुधन के लिए शीघ्र ही बनेगी सेक्स सोर्टेड सीमेन लैब

राजस्थान में पशुपालन विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल का कहना है कि राज्य पशुपालन के क्षेत्र में लगातार प्रगति पथ पर आगे बढ़ रहा है, साथ ही उन्नत नस्लीय पशुधन के क्षेत्र में भी नए आयाम स्थापित हो रहे है। उन्होंने कहा कि बस्सी स्थित फ्रोज़न सीमन बैंक पशुओं में नस्लीय सुधार में किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गयी बजट घोषणा के अनुरूप राज्य में शीघ्र ही बस्सी स्थित परिसर में सेक्स सॉर्टेड सीमन लैब की स्थापना की जाएगी। इसकी वजह से पशुपालकों को उन्नत नस्लीय पशुधन विकास में नए आयाम स्थापित करने में आवश्यक सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
शुद्ध देशी एवं विदेशी नस्ल के पशुओं का हो रहा विस्तार
शासन सचिव ने बस्सी स्थित फ्रोजन सीमन बैंक का अवलोकन किया। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न उन्नत प्रकार की शुद्ध देशी और विदेशी नस्लों के बैलों के स्वास्थ्य और उनसे उत्पादित कुल सीमन के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर कहा कि राज्य अब विश्व पटल पर शुद्ध देशी एवं विदेशी नस्ल के पशुधन विकास में अपनी अलग पहचान स्थापित कर रहा है। इस मौके पर उन्होंने मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पशुपालकों को नस्लीय सुधार सम्बंधित सभी समुचित सुविधाएं मुहैया कराई जाएं और उन्हें आ रही हर समस्या का प्रमुखता से समाधान किया जाये।
इस दौरान शासन सचिव महाविद्यालय के शिक्षण संकाय सदस्य, कर्मचारीगण, छात्र-छात्राओं के साथ वार्तालाप भी किया। शासन सचिव महोदय ने महाविद्यालय के निर्माणाधीन भवन का मोके पर अवलोकन किया और नवनिर्मित होने वाले पशु चिकित्सा महाविद्यालय के लिए भूमि का अवलोकन कर उसके भूमि प्रारूप की समीक्षा की ।
इस मौके पर डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय प्रो धर्म सिंह मीना, अतिरिक्त निदेशक, पशुपालन विभाग, डॉ प्रकाश भाटी, उपजिला मजिस्ट्रेट, बस्सी शिवचरण शर्मा, ईएनएफ फॉर्म, फ्रोजेन सीमेन बैंक बस्सी के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related posts

नगर निगम में फर्जी सफाईकर्मी घोटाला

admin

चार मृतकों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख की सहायता जारी

admin

अबके मनेगी बिंदास होली

admin