क्रिकेटजयपुर

आईपीएल 2023ः राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल ने बनायी रिकॉर्ड 13 गेंदों पर फिफ्टी..! केकेआर चारों खाने चित्त

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्एधशतक का एक नया रिकॉर्ड बना डाला। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के विरुद्ध 13 गेदों में 50 रन ठोक डाले।
ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने द्वारा बनाया गया अर्धशतक आईपीएल इतिहास में किसी बैटर का सबसे तेज अर्धशतक है। यशस्वी ने अपने अर्धशतकीय पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले आईपीएल में सबसे तेज हाफ सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड केएल राहुल (KL Rahul) के नाम था। उन्होंने साल 2018 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 गेंदों पर अर्धशतकीय पारी खेली थी जबकि पैट कमिंस (Pat Cummins) ने साल 2022 में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 14 गेंदों पर ही अपनी फिफ्टी पूरी की थी।
कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर गुरुवार रात को खेले गये मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी थी। राजस्थान रॉयल्स की कसी हुई गेंदबाजी के आगे कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाये थे। इसके मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने जीत के लिए जरूरी रन एक विकेट (जॉस बटलर) के नुकसान पर पूरे कर लिये। राजस्थान रॉयल्स ने 13.1 ओवर में 151 रनाये और मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया। यशस्वी हालांकि शतक नहीं बना सके और 98 रनों पर नाबाद रहे। कप्तान संजू सैमसन ने 48 रन बनाये।

Related posts

पुलिस उपनिरीक्षक (Police sub-inspector) व उसके दलाल (tout) को एसीबी (ACB) ने 3500 रुपये की घूस (bribe) लेते रंगे हाथ (red handed) पकड़ा

admin

डिजिटल पॉलिसी में सरलीकरण को लेकर जार ने मुख्यमंत्री को दिए सुझाव

admin

Rajasthan: मंगलवार को 110 वरिष्ठ नागरिक हवाई यात्रा से हुए रवाना,अब तक 1187 वरिष्ठ नागरिकों ने पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन किये

Clearnews