जयपुरस्वास्थ्य

जयपुर व चित्तौड़गढ़ में खुलेंगे सैटेलाइट अस्पताल..चिकित्सक, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ के 98 पदों का भी होगा सृजन

जयपुर के करबला क्षेत्र (हवामहल) और चित्तौड़गढ़ में सैटेलाइट चिकित्सालय खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निरोगी राजस्थान की संकल्पना को साकार करने की दिशा में चिकित्सालय खोले जाने की स्वीकृति दी है। इनके लिए 98 नवीन पदों के सृजन को भी मंजूरी दी है।
दोनों चिकित्सालय में कनिष्ठ विशेषज्ञ के 5 पद, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी डेन्टल, कनिष्ठ सहायक, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फार्मासिस्ट, डेन्टल टैक्नीशियन, नेत्र सहायक के 1-1 पद, चिकित्सा अधिकारी व लैब टैक्निशियन संवर्ग के 4-4 पद, नर्स ग्रेड-प्रथम व रेडियोग्राफर संवर्ग के 2-2 पद, नर्स ग्रेड-द्वितीय के 15 पद, वार्ड बाॅय के 6 पद एवं सफाई कर्मचारी के 4 पदों सहित कुल 98 पदों के सृजित होंगे।
इन सैटेलाइट चिकित्सालयों के खुलने से आमजन को नजदीक ही उपचार की बेहतर सुविधा मिल सकेगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी।

Related posts

राजस्थान में चुनावों से पूर्व शुरू होगी नाम बदलने की राजनीति!

admin

शहर में 2500 से ज्यादा अवैध डेयरी बूथ, नगर निगम रेग्यूलाइज कर वसूलेगा किराया

admin

भारतीय जनता पार्टी (BJP) देशभर (All over Country) में निकालेगी जन आशीर्वाद यात्रा, राजस्थान में केन्द्रीय मंत्री (Union Minister) भूपेन्द्र यादव को सौंपी जिम्मेदारी

admin