जयपुरस्वास्थ्य

जयपुर व चित्तौड़गढ़ में खुलेंगे सैटेलाइट अस्पताल..चिकित्सक, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ के 98 पदों का भी होगा सृजन

जयपुर के करबला क्षेत्र (हवामहल) और चित्तौड़गढ़ में सैटेलाइट चिकित्सालय खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निरोगी राजस्थान की संकल्पना को साकार करने की दिशा में चिकित्सालय खोले जाने की स्वीकृति दी है। इनके लिए 98 नवीन पदों के सृजन को भी मंजूरी दी है।
दोनों चिकित्सालय में कनिष्ठ विशेषज्ञ के 5 पद, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी डेन्टल, कनिष्ठ सहायक, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फार्मासिस्ट, डेन्टल टैक्नीशियन, नेत्र सहायक के 1-1 पद, चिकित्सा अधिकारी व लैब टैक्निशियन संवर्ग के 4-4 पद, नर्स ग्रेड-प्रथम व रेडियोग्राफर संवर्ग के 2-2 पद, नर्स ग्रेड-द्वितीय के 15 पद, वार्ड बाॅय के 6 पद एवं सफाई कर्मचारी के 4 पदों सहित कुल 98 पदों के सृजित होंगे।
इन सैटेलाइट चिकित्सालयों के खुलने से आमजन को नजदीक ही उपचार की बेहतर सुविधा मिल सकेगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी।

Related posts

दुर्घटना में घायल को नजदीक के अस्पताल में उपचार उपलब्ध कराना होगा अनिवार्य

admin

होलिका दहन और धुलण्डी वाली रात को बीकानेर में भूकंप से धरती कांपी

admin

जयपुर डिस्कॉम सभी खराब मीटर (Defective Meter) 31 जुलाई तक बदलेगा

admin