क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़े प्रदेश राजस्थान में दूरदराज के शहरों, गांवों और ढाणियों तक बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा राजस्थान रोडवेज के लिए नई बसें खरीदी जायेगी। यह जानकारी परिवहन एवं सड़क सुरक्षा राज्य मंत्री बृजेंद्र ओला ने बुधवार की दी। वे जिले की फतेहपुर तहसील के फदनपुरा के शहीद छत्तु सिंह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में ट्यूबवैल,स्टेज, खरंजा एवं टीन शैड के विकास कार्यों के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
ओला ने कहा कि राजस्थान परिवहन निगम द्वारा रोडवेज में नई बसों की खरीद के लिए इस माह में टेण्डर जारी हो जायेंगे तथा जयपुर व जोधपुर संभाग को इस कार्य के प्रथम चरण में शामिल किया गया है। जहां पर करीब 40 मार्गों पर ग्रामीण परिवहन बसों का संचालन किया जायेगा,इससे ग्रामीणों को कम किराये में बेहतर परिवहन की सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि फदनपुरा में एक्सप्रेस बसों का ठहराव करवाने के साथ ही एनएच 52 को फोरलेन में स्वीकृत करवाने, अण्डरपास बनाने की स्वीकृृति जारी कर दी है। फदनपुरा में उपस्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत करवाने की मांग ग्रामीणों ने की थी जिसे पूरा कर दिया गया है।
ओला ने फदनपुरा की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक तक इसी सत्र में क्रमोन्नत करवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रखी जायेगी। ग्रामीणजन विकास कार्यों के प्रस्ताव बनाकर भिजवायें ताकि सभी कार्य स्वीकृत करवाये जा सके।
समारोह में वक्फ विकास परिषद के अध्यक्ष एवं फतेहपुर विधायक हाकम अली ने कहा कि जनप्रतिनिधि का दायित्व है कि आमजन की समस्याएं सुनकर उनका समाधान करें। उन्होंने कहा कि गांव में उपस्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत करवाने के साथ ही अनेक विकास कार्य करवाये गये है। कार्यक्रम में उन्होंने विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत बेसवा व खोटिया में राजीविका कलस्टर भवन का निर्माण, सामुदायिक भवन बनाने, स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण करवाने, शहीद स्मारक के लिए 5 लाख रूपये की राशि दिये जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि विद्यालय की चार दीवारी निर्माण एवं खेल मैदान निर्माण के कार्य मनरेगा में करवाये जायेंगे।
कार्यक्रम में विद्यालय विकास कार्यों के लिए सहयोग देने वाले भामाशाहो का मुख्य अतिथि व विधायक हाकम अली ने माल्यापर्ण कर सम्मान किया। इससे पूर्व अतिथियों का साफा,माला पहनाकर स्वागत किया गया। समारोह में झुंझुनू के पूर्व जिला प्रमुख महेन्द्र झाझड़िया,रामगढ़ शेखावाटी पंचायत समिति के प्रधान प्रतिनिधि महिपाल नेहरा सहित ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।