जयपुरपर्यावरण

जयसमन्द अभयारण्य में ‘जंगल सफारी’ के उद्घाटन पर बोले मुख्यमंत्री गहलोत, वन और पर्यावरण संरक्षण राज्य सरकार की प्राथमिकता

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार 22 मई को अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर उदयपुर में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जयसमन्द वन्यजीव अभयारण्य में जंगल सफारी का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वन और पर्यावरण संरक्षण के लिए राज्य सरकार द्वारा कई ऐतिहासिक फैसले लिये गए हैं। प्रदेश में वन्यजीव, वन क्षेत्र एवं ईकोटूरिज्म का निरंतर विकास किया जा रहा है। जयसमन्द अभयारण्य में जंगल सफारी की शुरुआत से उदयपुर जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही प्रदेश में एक प्रमुख इकोटूरिज्म साइट का विकास होगा तथा क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए यह सौगात प्रदेशवासियों को समर्पित की। उन्होंने कहा कि जयसमन्द अभयारण्य में प्रोजेक्ट लेपर्ड के तहत किए गए प्रयासों से वर्तमान में लेपर्ड की संख्या बढ़कर 19 हो चुकी है।
इंदिरा गांधी ने रखी प्रोजेक्ट टाइगर की नींव
गहलोत ने कहा कि वर्ष 1972 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने वन एवं वन्यजीव संरक्षण के महत्व को समझा और ‘प्रोजेक्ट टाइगर‘ की नींव रखी। उसी का परिणाम रहा कि भारत में आज विश्व के 70 प्रतिशत बाघ हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में तीन टाइगर सफारी है। हाल ही राज्य के चौथे टाइगर प्रोजेक्ट के रूप में रामगढ़ विषधारी को विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि कुंभलगढ़ टाइगर प्रोजेक्ट हेतु समिति का गठन किया गया है।
वन और वन्यजीव की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार वन और वन्यजीव की सुरक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत है। जैव विविधता को बनाए रखने के लिए वर्ष 2010 में ही राजस्थान जैविक विविधता नियम की अधिसूचना जारी की। प्रदेश में 3 राष्ट्रीय उद्यान, 27 वन्यजीव अभयारण्य, 16 कंजर्वेशन रिजर्व और 4 टाइगर प्रोजेक्ट हैं। इन सभी के संरक्षण और संवर्धन के लिए अधिक संवेदनशीलता के साथ कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार द्वारा ही ईको-टूरिज्म पॉलिसी-2021 लागू की गई। इसके साथ ही सरिस्का और मुकंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में बॉर्डर होमगार्ड लगाकर विशेष बाघ संरक्षण बल की स्थापना की गई है। यह अनूठी पहल है।
लव-कुश वाटिका से ईकोटूरिज्म को बढ़ावा
गहलोत ने कहा कि इको-टूरिज्म के लिए प्रत्येक जिले में वन क्षेत्रों के निकट दो-दो इको-टूरिज्म लव-कुश वाटिका विकसित की जा रही है। उन्होंने कहा कि चूरू के तालछापर अभ्यारण्य में वन्यजीव प्रबंधन प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया गया है। चम्बल घड़ियाल अभ्यारण्य में पर्यटन की दृष्टि से बुनियादी सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य पक्षी गोड़ावण के संरक्षण के लिए केंद्र सरकार, भारतीय वन्य जीव संस्थान और राज्य सरकार में करार से जैसलमेर में गोडावण का कृत्रिम प्रजनन केंद्र शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि जयपुर के झालाना डूंगरी स्थित विश्व वानिकी उद्यान की तर्ज पर जोधपुर, बीकानेर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर और अजमेर में भी वानिकी उद्यान विकसित किए जा रहे हैं।
इस दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी, जिला प्रभारी मंत्री रामलाल जाट, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, प्रमुख शासन सचिव शिखर अग्रवाल, हॉफ डॉ दीप नारायण पाण्डेय, संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, आईजी अजयपाल सिंह लांबा, जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, मुख्य वन संरक्षक आरके सिंह तथा आरके खेरवा सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

बीते एक पखवाड़े (last fortnight) में राजस्थान आवासन मंडल (Rajasthan Housing Board) की कुल 142 सम्पत्तियां (properties) बिकीं, मिला 90 करोड़ रुपये का राजस्व (revenue)

admin

जयपुर-दिल्ली मार्ग पर राजस्थान रोडवेज की सुपर लग्जरी बस सेवा 23 नवंबर से अब 700 रुपए में

admin

उच्च शिक्षा (Higher education) की परीक्षाओं के संबंध में दिशा-निर्देश (guidelines), अंतिम वर्ष (final year) की परीक्षाएं जुलाई के अंतिम या अगस्त के प्रथम सप्ताह से हाेंगी

admin