क्राइम न्यूज़जयपुर

उपलों के ढेर से 40 लाख की स्मैक बरामद… अभियुक्त को बचाने के लिए परिजनों ने की पुलिस पर फायरिंग..! आरोपी गिरफ्तार

करौली थाना सदर पुलिस की टीम ने थाना क्षेत्र के आगर्रि गांव में देर रात दबिश देकर थाना पुलिस की टीम और डीएसटी ने घर में रखे उपलों के ढेर में छुपाई हुई 40 लाख रुपए कीमत की 380.10 ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपी सूरज मीणा पुत्र गिलारी राम मीणा (32) को गिरफ्तार किया गया।
एसपी नारायण टोगस ने बताया कि थाना सदर क्षेत्र के आगर्रि गांव में स्मैक तस्कर सूरज मीणा के घर होने की सूचना पर गुरुवार, 25 मई को एसएचओ कृपाल सिंह और डीएसटी प्रभारी अनूप सिंह मय टीम मौके पर पहुंचे। आरोपी के घर मे उपलों (कंडों) के बीच छुपा कर रखी गकी 380.10 ग्राम स्मैक जब्त की गई।
इस बीच सूरज को छुड़ाने के लिए परिजनों ने पुलिस पर फायर भी किया। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से 31 मई तक का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है। इस कार्रवाई में कॉन्स्टेबल नेमीचंद की अहम भूमिका रही है।

Related posts

कोरोना काल में टेली कंसल्टेंसी सेवाओं से पाएं इलाज

admin

राजस्थानः 5 अगस्त से लेकर 18 सितंबर तक आयोजित होंगे शहरी एवं ग्रामीण ओलंपिक खेल..सीएस ने तैयारियां समय पर करने के निर्देश दिये

Clearnews

कांटों भरा ताज (crown full of thorns) त्याग कप्तान कोहली (Captain Kohli) अब सिर्फ बल्लेबाज..!

admin