क्राइम न्यूज़जयपुर

उपलों के ढेर से 40 लाख की स्मैक बरामद… अभियुक्त को बचाने के लिए परिजनों ने की पुलिस पर फायरिंग..! आरोपी गिरफ्तार

करौली थाना सदर पुलिस की टीम ने थाना क्षेत्र के आगर्रि गांव में देर रात दबिश देकर थाना पुलिस की टीम और डीएसटी ने घर में रखे उपलों के ढेर में छुपाई हुई 40 लाख रुपए कीमत की 380.10 ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपी सूरज मीणा पुत्र गिलारी राम मीणा (32) को गिरफ्तार किया गया।
एसपी नारायण टोगस ने बताया कि थाना सदर क्षेत्र के आगर्रि गांव में स्मैक तस्कर सूरज मीणा के घर होने की सूचना पर गुरुवार, 25 मई को एसएचओ कृपाल सिंह और डीएसटी प्रभारी अनूप सिंह मय टीम मौके पर पहुंचे। आरोपी के घर मे उपलों (कंडों) के बीच छुपा कर रखी गकी 380.10 ग्राम स्मैक जब्त की गई।
इस बीच सूरज को छुड़ाने के लिए परिजनों ने पुलिस पर फायर भी किया। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से 31 मई तक का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है। इस कार्रवाई में कॉन्स्टेबल नेमीचंद की अहम भूमिका रही है।

Related posts

कौन बनेगा मुख्यमंत्री कंम्पिटिशन के बाद भाजपा के कहीं 2 फाड न हो जाए

admin

नहीं हो सकती राजस्थान भाजपा में बगावत, कोशिश की तो खुल जाएंगी कईयों की फाइलें

Clearnews

टोक्यो ओलंपिकः मीराबाई चानू ने भारत्तोलन (Weight lifting) में जीता रजत पदक (Silver Medal), पदल तालिका में भारत दूसरे स्थान पर

admin