जयपुरप्राकृतिक आपदा

आंधी-तूफान में जान गंवाने वाले दो मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता

बीते तीन दिनों में जयपुर जिले में आंधी, तूफान एवं चक्रवात से जान-माल की हानि हुई है। इसे देखते हुए राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार जयपुर जिला कलक्टर द्वारा इस प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वाले दो मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि जारी करने की प्रशासनिक स्वीकृति दी है।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि 25 मई 2023 को आंधी तूफान से तसलीम बानो एवं 26 मई 2023 को चक्रवात के चलते दूदू के पडासोली गावं के कल्याण जाट का निधन हो गया था। उन्होंने बताया कि तहसीलदार की अनुशंषा के साथ प्राप्त प्रकरणों में आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की पालना में एवं भारत सरकार के गृह आपदा प्रबंधन अनुभाग के निर्देशानुसार राज्य आपदा मोचन निधि के अंतर्गत दिये गए प्रावधानों के अनुसार आर्थिक सहायता भुगतान की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।

Related posts

संसदीय लोकतंत्र (parliamentary democracy) को मजबूत (strengthening) बनाने में सहायक होगा बालसत्र (Children session)- डॉ सीपी जोशी

admin

जयपुर में बेकाबू मिनीबस पलटी, 2 की मौत 5 घायल

admin

आम आदमी पार्टी के जरिए 11वीं शताब्दी का इतिहास पंजाब के बाद राजस्थान में दोहराया जाएगा

admin