जयपुरप्राकृतिक आपदा

आंधी-तूफान में जान गंवाने वाले दो मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता

बीते तीन दिनों में जयपुर जिले में आंधी, तूफान एवं चक्रवात से जान-माल की हानि हुई है। इसे देखते हुए राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार जयपुर जिला कलक्टर द्वारा इस प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वाले दो मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि जारी करने की प्रशासनिक स्वीकृति दी है।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि 25 मई 2023 को आंधी तूफान से तसलीम बानो एवं 26 मई 2023 को चक्रवात के चलते दूदू के पडासोली गावं के कल्याण जाट का निधन हो गया था। उन्होंने बताया कि तहसीलदार की अनुशंषा के साथ प्राप्त प्रकरणों में आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की पालना में एवं भारत सरकार के गृह आपदा प्रबंधन अनुभाग के निर्देशानुसार राज्य आपदा मोचन निधि के अंतर्गत दिये गए प्रावधानों के अनुसार आर्थिक सहायता भुगतान की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।

Related posts

राजस्थान (Rajasthan) में माइंस विभाग (mines department) द्वारा 2068 करोड़ का रेकार्ड राजस्व (record revenue) संग्रहित

admin

राजस्थान में 3 लाख से अधिक आधार नंबर वोटर आईडी से जुड़े

admin

पैसे की लड़ाई में महिला टीचर ने जान गंवाई, उधार दिए पैसे मांगने पर परिवार के लोगों ने ही जिंदा जलाया

admin