जयपुरप्रशासन

विधानसभा में कार्यरत 53 कार्मिक पदोन्‍नत, अध्‍यक्ष डॉ सीपी जोशी ने दी शुभकामनाएं

राजस्थान विधान सभा अध्‍यक्ष डॉ सीपी जोशी के निर्देश पर विधान सभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने विधान सभा के 53 अधिकारी व कर्मचारियों के पदोन्‍नति आदेश जारी किये हैं। मंगलवार 30 मई को विधानसभा के इन पदोन्‍नत अधिकारी व कर्मचारियों ने विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ सीपी जोशी और प्रमुख सचिव से मिलकर उनका आभार ज्ञापित किया। डॉ जोशी ने पदोन्‍नत अधिकारी व कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
विधान सभा के प्रमुख सचिव शर्मा ने बताया कि विधान सभा सचिवालय द्वारा जारी आदेशों के अनुसार दिनेश कुमार बासोतिया, आनन्‍द कुमार (अ.जा.), विजय बहादुर, रघुवीर सिंह, नन्‍द किशोर शर्मा, बहादुर सिंह मीणा (अ.ज.जा.) को उप सचिव एवं छवि प्रकाश (अ.जा.), रामस्‍वरूप गुर्जर, कृष्‍ण कुमार सैन, अलका दुआ, लोकेश जैन, धर्म चन्‍द्र मिश्रा, शिव कुमार शर्मा, नरेश कुमार जैन, सुरेश चन्‍द्र पारीक, योगेश त्रिपाठी, अतुल कुमार पण्‍डया को सहायक सचिव पद पर पदोन्‍नत किया गया है। दिनेश कुमार जैन, भागीरथमल, संजय कुमार माथुर, पंकज कुमार जैन, राजेन्‍द्र यादव, भानुप्रकाश शर्मा, रसिक बिहारी (अ.ज.जा.), दिनेश चन्‍द्र पारीक, अनिल राठौड़, फतेह लाल जनवा, रवि कुमार जैन, नरेन्‍द्र कुमार शर्मा को अनुभाग अधिकारी पद पर पदोन्‍नत किया गया है। सहायक अनुभाग अधिकारी के 16 पद और क्‍लर्क ग्रेड- प्रथम के 6 पदों पर भी कर्मचारियों को पदोन्‍नत किया गया है। सुरेन्‍द्र कुमार पारीक को सहायक सम्‍पादक पद पर और मोहर सिंह खारवाल को वरिष्‍ठ प्रतिवेदक के पद पर पदोन्‍न्‍त किया गया है।

Related posts

राजस्थान (Rajasthan) में 20 जिलों (Districts)की 1656 किलोमीटर लंबी सड़कों को राज्य राजमार्गों (state highways) से जोड़ा जाएगा

admin

महिला हॉकी (Women’s Hockey) में हम भले ही पदक (Medal) से चूक गये (Missed Out) लेकिन इस टीम में नया भारत (New India) नजर आता हैः पीएम मोदी

admin

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 5 से 14 मार्च तक, पर्यटन व रोजगार के बढ़ेंगे अवसर

admin