जयपुरसामाजिक

आरएसएस के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत पांच दिन राजस्थान में संघ शिक्षार्थियों को देंगे मार्गदर्शन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत पांच दिन के प्रवास पर राजस्थान आएंगे। वे यहाँ उत्तर पश्चिम क्षेत्र के ( हिन्डौन व उदयपुर में ) संघ शिक्षा वर्ग द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षण वर्गों में रहेंगे और शिक्षार्थियों को अपना मार्गदर्शन देंगे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर पश्चिम क्षेत्र के द्वितीय वर्षों में सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत के प्रवास की जानकारी देते हुए क्षेत्र संघचालक डॉ रमेश अग्रवाल ने बताया कि ग्रीष्मावकाश में कार्यकर्ताओं के शारीरिक व बौद्धिक प्रशिक्षण के लिए तीन सप्ताह के संघ शिक्षा वर्गों का आयोजन होता है। इसमें प्रथम वर्ष प्रशिक्षण पूरा करने के उपरांत एक से अधिक शाखाओं की देखरेख करने वाले कार्यकर्ताओं का द्वितीय वर्ष प्रशिक्षण, क्षेत्र के अनुसार होता है। इस वर्ष राजस्थान में दो स्थानों पर द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन हो रहा है। द्वितीय वर्ष के संघ शिक्षा वर्ग में एक बार सरसंघचालक एवं अगले वर्ष सरकार्यवाह का प्रवास रहता है।
इस बार के क्रम में सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत, वर्ग के अंतिम सप्ताह 4 जून रात्रि से 7 जून रात्रि तक हिन्डौन में लग रहे चालीस वर्ष से कम आयु एवम् 8 और 9 जून को 40 वर्ष से अधिक आयु के स्वयंसेवकों के विशेष द्वितीय वर्ष प्रशिक्षण शिविर में उदयपुर प्रवास पर आ रहे हैं।
वर्गों के समय सरसंघचालक का पूरा समय संघ शिक्षा वर्ग करने आए शिक्षार्थियों के लिए ही रहता है शिक्षार्थियों से परिचय, अनौपचारिक वार्ता, बौद्धिक व जिज्ञासा के कार्यक्रम रहते हैं। इसके अलावा 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हिंडौन के शिक्षा वर्ग परिसर में एक पेड़ देश के नाम अभियान के अंतर्गत सरसंघचालक पौधारोपण भी करेंगे।

Related posts

विद्युत प्रसारण लिमिटेड के सीएसआर फंड ( Corporate Social Responsibility Fund) से प्राप्त अर्ली कैंसर डिटेक्शन वैन (Early Cancer Detection Van) का स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने किया शुभारंभ

admin

कल तक के लिए टली पायलट खेमे की सुनवाई

admin

राजस्थान में न्यू इयर मनाना है ! जान लीजिए मौसम का हाल

Clearnews