जयपुरधर्म

हज यात्रियों का इस्तकबाल कर किया मुकद्दस सफर के लिए विदा, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

जयपुर हवाई अड्डे से राजस्थान के हज यात्रियों का 25वां जत्था सोमवार को हज के लिए रवाना हुआ। हज यात्रियों को अल्पसंख्यक मामलात व वक़्फ़ मंत्री शाले मोहम्मद ने शुभकामना देते हुए हरी झंडी दिखा विदा किया।
इस मौके पर मंत्री ने कहा कि धन्य है वो लोग जिन्हें नबी के मजार का दीदार करने का नसीब प्राप्त होता है। आप सभी देश और राज्य की खुशहाली के लिए भी दुआ करें। देश में अमन-चैन, सुख-शांति और आपसी सौहार्द, भाईचारा कायम रहे। इस मौके पर शाले मोहम्मद ने व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। विमान में कुल 254 हाजियों ने यात्रा की। इस मौके पर राजस्थान स्टेट हज कमेटी मेंबर अब्दुल हकीम खान व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Related posts

मतदाता रखें नज़र अखबारों और टीवी चैनल पर, उम्मीदवारों को 23 नवम्बर तक 3 बार प्रकाशित करनी होगी अपनी आपराधिक पृष्ठभूमि

Clearnews

18 दिसंबर को जयपुर के 5 हजार कांग्रेस कार्यकर्ता दौसा में भारत जोड़ो यात्रा में होंगे शामिल

admin

आरएफडब्ल्यूटीआई को मिली सेंटर फॉर कंजवेज़्शन ऑफ नेचुरल रिसोर्सेज, एनवायरमेंट प्रोटक्शन एंड क्लाइमेट चेंज स्थापित करने की मंजूरी

admin