क्राइम न्यूज़जयपुर

बेगूं के खुर्रा बाजार में हुई चाकूबाजी का मुख्य आरोपी सहित तीन गिरफ्तार

10 जून को बेगूं कस्बे के खुर्रा बाजार में किला बेगूं निवासी अर्जुन सिंह राजपूत पर तीन लोगों द्वारा चाकू से वार कर हत्या का प्रयास करने के मामले में बेगूं थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि बेगूं कस्बे के खुर्रा बाजार में 10 जून को किला बेगूं निवासी अर्जुन सिंह राजपुत को आरोपी रितिक राव, अंकित राव एंव अंकित पटवा निवासी बेगू द्वारा जान से मारने की नियत से चाकू से वार करने से गम्भीर चोट आने के मामले में थाना बेगूं पर हत्या के प्रयास में प्रकरण दर्ज पर अनुसंधान शुरू किया गया।
एएसपी रावतभाटा सुभाषचन्द्र मिश्रा व डीएसपी बेगूं झाबर मल यादव के निर्देश पर एसएसओ भगवानलाल द्वारा अनुसंधान अधिकारी हंसराज मय जाप्ता की टीम गठित की गई। टीम द्वारा आसुचना संकलन व घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जाकर तलाश शुरू की गई।
आसुचना संकलन एंव तकनिकी आधार पर गुरुवार को तीनो आरोपियों को चित्तौड़गढ से डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। आरोपी रितिक राव,,अंकित पटवा (20) और अंकित राव उर्फ भुरा (22) निवासी थाना बेगू जिला चित्तौडगढ को गिरफतार कर घटना में प्रयुक्त चाकू व मोटर साईकिल के बारे मे पूछताछ कर अनुसंधान जारी है। आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय मे पेश किया जावेगा।

Related posts

‘इन्वेस्ट राजस्थान-2022’ (‘Invest Rajasthan-2022’) को सफल बनाने के लिए सरकार (Raj government) देश-विदेश में करा रही इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम (Investor Connect program)

admin

ईडी के तीसरे बुलावे के बाद भी पेश नहीं हुए केजरीवाल, बताया समन को अवैध और भाजपा की साज़िश

Clearnews

शिक्षाविद् और पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी के पिता पीएल चतुर्वेदी का निधन, 19 दिसम्बर को अंतिम संस्कार

admin