कृषिजयपुर

अत्याधुनिक कृषि मशीनरी के प्रदर्शन में किसान दिखे उत्साहवर्धक, स्मार्ट फॉर्म में किसानों के लिए विश्वस्तरीय नवीनतम तकनीकों का प्रदर्शन

जयपुर के जेईसीसी सीतापुरा में आयोजित तीन दिवसीय किसान महोत्सव के दूसरे दिन राजस्थान के कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया पहुंचे और उन्होंने वहां मौजूद किसानों से संवाद किया। उन्होंने स्मार्ट फार्म, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, बीज एवं उर्वरक की 200 से अधिक स्टील पर जाकर अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि पृथक कृषि बजट प्रस्तुत करने वाला राजस्थान पहला राज्य है तथा किसानों के लिए योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए 12 कृषि मिशन शुरू किए गए हैं। कृषक कल्याण कोष की राशि बढ़ाकर 7 हजार 500 करोड़ रुपये की गयी है तथा किसानों के लिए 18 हजार 500 करोड़ रुपए के फसल बीमा क्लेम का वितरण किया गया है।
कटारिया ने कहा कि स्मार्ट फार्म में किसानों के लिए कृषि एवं उद्यानिकी की विश्व स्तरीय तकनीकों का प्रदर्शन किया गया है। इसके अतिरिक्त फार्म पॉण्ड, मिनी स्प्रिंकलर, स्प्रिंकलर, ड्रिप इरिगेशन व सोलर पम्पों के उपयोग जैसी सिंचाई की विभिन्न वैज्ञानिक तकनीकों का सजीव प्रस्तुतीकरण दिया जा रहा है। इसी प्रकार स्मार्ट फार्म में ग्रीनहाउस के माध्यम से बेमौसम में खेती करने, शेडनेट हाउस के जरिए उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादन, जल संरक्षण और प्लास्टिक मल्चिंग से खरपतवार की रोकथाम को भी प्रदर्शित किया जा रहा हैं।
उल्लेखनीय है कि जयपुर के जेईसीसी सीतापुरा में शुक्रवार से तीन दिवसीय राजस्थान किसान महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। रविवार 18 जून तक चलने वाले इस महोत्सव में दूसरे दिन प्रदेश भर के 15 हजार किसानों शामिल हुए। किसानों ने उत्साह से कृषि, बागवानी, पशुपालन, डेयरी, मत्स्यपालन व कृषि विपणन की विश्वस्तरीय तकनीकों के बारे में विशेषज्ञों से जानकारी प्राप्त की।
जाजम चौपाल में किसानों को मिली नवीनतम जानकारियां
महोत्सव में कृषि जाजम चौपाल में विशेषज्ञों द्वारा किसानों को बीज, उर्वरक, फार्म पॉन्ड से जल संरक्षण और कीटनाशक रसायन आदि की बारीकी से जानकारियां दी गई एवं किसानों ने विशेषज्ञों से मौसमी प्रकोप से फसलों में लगने वाले कीटनाशकों से बचाव के लिए संवाद किया। साथ ही विशेषज्ञों ने तारबंदी, फार्म पॉण्ड, डिग्गी, फसल बीमा योजना के बारे में भी किसानों को उचित जानकारी प्रदान की। उन्होंने किसानों को राज किसान सुविधा ऐप की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया ।
इसी प्रकार उद्यानिकी की जाजम चौपाल में विशेषज्ञों द्वारा किसानों को बागवानी, शेड नेट हाउस, ग्रीन हाउस, कम पानी से खेती करने आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गई। विशेषज्ञों ने सोलर पंप से बिजली, संरक्षित खेती मिशन, ड्रिप स्प्रिंकलर एवं मिनी स्प्रिंकलर पर अनुदान के बारे में किसानों को आवश्यक जानकारी प्रदान की। किसानों ने खरपतवार के रोकथाम के लिए विशेषज्ञों से संवाद किया एवं विशेषज्ञों ने किसानों का संतुष्टता पूर्वक समस्याओं का समाधान किया।
इसी प्रकार पशुपालन की जाजम चौपाल में पशुपालकों को गायों के लम्पी रोग से बचाव, गाय-भैंसों में खुरपका रोग, गलघोटू रोग के बचाव व रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही विभाग की मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना, पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना, पशु मित्र योजना, पशुपालन क्रेडिट कार्ड के बारे में भी पशुपालकों को बताया गया।
कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी में दिखा किसानों का भारी उत्साह
महोत्सव में किसानों के कार्य को सुलभ करने करने के लिए कृषि यंत्रों की वृहद प्रदर्शनी लगाई गई है। प्रदर्शनी में प्रदेश भर से आए किसानों के लिए बेकोहो लोडर, फर्टिलाइजर ब्रॉड कास्टर, रिज बेड प्लांटर, लेजर लैंड लेवलर, अर्थ ऑगर, रीपर कम बाइंडर, एयर ऐसीस्टेड स्पेयर, पावर हैरो, ब्रश कटर और ट्रैक्टर सहित अनेक कृषि उपकरण पूरे दिन उत्साहवर्धक केंद्र बने रहे।
मुर्रा नर शूरवीर एवं राजा, कड़कनाथ मुर्गा के बारे में पशुपालकों ने प्राप्त की जानकारी
किसान महोत्सव में पशुपालकों के लिए विभिन्न प्रकार के उन्नत नस्लीय पशु विशेष आकर्षण का केंद्र बने रहें। जिसमें मुर्रा नस्ल का भैंसवंशीय नर शूरवीर व राजा के साथ कुक्कुट कड़कनाथ की जानकारी में रूचि दिखाई दी।

Related posts

भरतपुर सांसद (Bharatpur MP) रंजीता कोली पर हमला, राज्य सरकार (State Government) पर हमलावर पूर्व सीएम (Ex CM) वसुंधरा राजे बोलीं, ‘जहां सांसद सुरक्षित नहीं, वहां आम आदमी का क्या होगा..’

admin

इंग्लिश मीडियम स्कूलों पर यू टर्न…! भजनलाल सरकार ने पलटा एक और फैसला

Clearnews

नेशनल हैण्डलूम वीक 2023: राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में वसुधैव कुटुम्बकम् की थीम पर आयोजित हुआ फैशन शो

Clearnews