इस्लामाबाददुर्घटना

टाइटैनिक का मलबा दिखाने वाली पनडुब्बी में पाकिस्तानी अरबपति दाऊद भी लापता

उत्तरी अटलांटिक में टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने निकले पाकिस्तानी मूल के अरबपति कारोबारी और उनका बेटा भी लापता हो गए हैं। उनके परिवार ने मंगलवार को जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि ओशनगेट एक्सपेडिशंस द्वारा संचालित 21 फुट (6.5-मीटर) लंबी पर्यटक पनडुब्बी ने रविवार को टूरिस्टों को लेकर समुद्र में उतरना शुरू किया लेकिन 2 घंटे के बाद ही उससे संपर्क टूट गया था। इस पनडुब्बी पर करीब 96 घंटे तक के लिए ही ऑक्सीजन मौजूद होता है, लेकिन अब वक्त बीतने के साथ ही ऑक्सीजन की सप्लाई खत्म होने वाली है, जिसकी वजह से इन सभी लोगों की जान पर बड़ा खतरा खड़ा हो गया है।
एंग्रो समूह के अध्यक्ष हैं दाऊद
उनके परिजन ने बताया कि शहजादा दाऊद एंग्रो ग्रुप के उपाध्यक्ष हैं। एंग्रो गु्रप ऊर्जा, कृषि, पेट्रोकेमिकल्स और दूरसंचार में इनवेस्ट करता है। 2022 के अंत में फर्म के पास 350 बिलियन रुपये (1.2 बिलियन डॉलर) की संपत्ति थी। परिजनों ने बताया कि पनडुब्बी पर उनका बेटा सुलेमान भी सवार है। वहीं, अरबपति शहजादा के पिता भी पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्स माने जाते हैं।
पनडुब्बी से संपर्क नहीं हो पा रहा
नए अपडेट के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अभी तक सबमर्सिबल क्राफ्ट से संपर्क स्थापित नहीं हो पाया है और उनके पास ज्यादा जानकारी नहीं है। कम्पनी की वेबसाइट पर शहजादा के प्रोफाइल में कहा गया है कि ‘वह द दाऊद फॉउंडेशन में एक ट्रस्टी के रूप में काम करते हैं। पाकिस्तान के हाई-प्रोफाइल फैमिली एजुकेशन चैरिटी का स्थापना 1960 में हुई थी।’
खोजने में जुटी सेनाएं
मालूम हो कि, सबमर्सिबल क्राफ्ट के साथ संपर्क फिर से स्थापित करने और उसमें मौजूद लोगों को सुरक्षित वापस लाने के लिए कई सरकारी एजेंसियों और गहरे समुद्र में अभियान चलाने वाली कंपनियों द्वारा संयुक्त रूप से बचाव का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल अमेरिका, कनाडा की नौसेना पनडुब्बी की खोज में लगी है। विभिन्न देशों के कोस्टगार्ड उत्तरी अंटलांटिक में जहां, टाइटैनिक समुद्र में डूबा हुआ है, उन क्षेत्रों की स्कैनिंग कर रहे हैं।

Related posts

पाकिस्तान: नवाज शरीफ की बेटी मरयम शरीफ ने रचा इतिहास, बनीं पंजाब प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री

Clearnews

Rajasthan: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की कार नीलगाय से टकराई, हाथ में हुआ फ्रेक्चर

Clearnews

Bihar Train Accident :नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतरे, 4 की मौत, 70 जख्मी, ये हो सकती है वजह…

Clearnews