चुनावजयपुर

मतदाता सूचियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में लापरवाही बरतने वाले 5 बीएलओ निलंबित

आगामी राजस्धान विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं निर्वाचन संबंधी कार्य में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा रही है। इसी क्रम में जयपुर के मालवीय नगर रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी रामानंद शर्मा ने मतदान सूचियों के द्वितीय विशेष पुनरीक्षण के कार्य में लापरवाही बरतने वाले 5 बीएलओ को निलंबित कर दिया है।
जयपुर में मालवीय नगर क्षेत्र के ईआरओ शर्मा ने बताया कि निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार अर्हता दिनांक 25 मई 2023 के लिए मतदाता सूचियों के त्रुटिरहित प्रकाशन, नवीन मतदाताओं के पंजीकरण, आधार कार्ड को एपिक कार्ड से लिंक करवाने इत्यादि कार्यों के लिए वर्तमान में द्वितीय विशेष पुनरीक्षण का कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र मालवीय नगर के बीएलओ भाग संख्या 6, 11, 12, 20 एवं 138 को घर-घर जाकर मतदाताओं के सत्यापन का कार्य दिया गया था जिसमें विफल रहने एवं चुनाव संबंधी आदेशों की अवहेलना करने पर उक्त बीएलओ को निलंबित कर दिया गया है।

Related posts

चांदपोल (Chandpol) बाजार में पीएचईडी (PHED) की लाइन लीक, स्मार्ट सिटी (smart city) के स्मार्ट डक्ट (smart duct) में पहुंचा पानी, छोटी चौपड़ मेट्रो स्टेशन (metro station) में पानी जाने की संभावना

admin

क्या बताया ज्योतिषियों ने राजस्थान में बरसात का भविष्य.. 250 साल पुराने जयपुर में जंतर-मंतर के सम्राट यंत्र पर हुआ परीक्षण

Clearnews

कर्ज में डूबे व्यक्ति ने पत्नी और 2 बच्चों की गला रेतकर हत्या करने के बाद खुद को लगाई फांसी

admin