क्राइम न्यूज़बाड़मेर

38.31 लाख रुपये से भरी एटीएम मशीन तोड़ कर ले जाने का मुख्य आरोपी समेत तीन गिरफ्तार

एक साल पहले बाड़मेर के थाना नागाणा क्षेत्र के कवास कस्बे से 38.31 लाख रुपए से भरा एटीएम तोड़कर ले जाने की घटना में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में रसूल खान उर्फ कन्नू खान पुत्र अलादीन (27) समेत ईदे खान पुत्र अलादीन (29) तथा बीरबल खान पुत्र दाऊद (24) निवासी रायथन खान की ढाणी थाना साकड़ा जिला जैसलमेर को गिरफ्तार किया है। बाड़मेर एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि 14 जून 2022 की रात थाना नागाणा इलाके के कस्बा कवास में संचालित एसबीआई बैंक के बाहर लगे एटीएम बूथ से अज्ञात बदमाश एटीएम मशीन तोड़ कर ले गये। एटीएम में 38 लाख 31 हजार 500 रुपए थे। एसबीआई की एटीएम मैनेजमेंट कंपनी ट्रांसेक्शन इंटरनेशनल जयपुर के कर्मी विक्रम सिंह चौहान की रिपोर्ट पर 15 जून को मुकदमा दर्ज कर अज्ञात मुल्जिमों की तलाश शुरू की गई।
मामले में थाना पुलिस द्वारा पूर्व में आरोपी सोगत खान निवासी थाना देचू और गोपाल खान उर्फ गोपे निवासी थाना शेरगढ़ जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया गया था। इनके पास से चोरी गई एटीएम मशीन और चुराए गए रुपयों से खरीदा गया 12 लाख रुपए कीमत का ट्रक बरामद किया जा चुका है।
घटना में शामिल मुख्य आरोपी और साथियों की तलाश के लिए एसपी दिगंत आनंद द्वारा एएसपी सतेंद्र पाल सिंह के सुपरविजन में एसएचओ नागाणा नरपत दान की टीम गठित की गई। गठित की गई टीम द्वारा अब जैसलमेर में सांकड़ा क्षेत्र से मुख्य आरोपी रसूल खान उर्फ कन्नू खान, ईदे खान और बीरबल खान को गिरफ्तार किया गया है। रसूल खान के विरुद्ध 10, ईदे खान के विरुद्ध 4 तथा बीरबल खान के विरुद्ध 1 आपराधिक प्रकरण पूर्व से दर्ज है।
एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि इस गिरोह द्वारा वारदात से पहले एटीएम मशीन की रैकी की गई थी। इससे पहले इन्होंने जोधपुर के बेरु इलाके में भी एटीएम तोड़ने की वारदात की है। इन्होंने घटना में प्रयुक्त बोलेरो कैंपर गाड़ी जैसलमेर के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र से चोरी की थी। घटना के बाद सोगत खां के गांव कनोडिया महासिंग में खेत पर एटीएम ले जाकर मशीन से रुपए निकाले गये थे।

Related posts

नाबालिग से रेप के मामले में एक साल से फरार चल रहा 50 हजार रुपये का इनामी गिरफ्तार

Clearnews

नाबालिग से दुष्कर्म का दंड सुनते ही आरोपी ने कोर्ट में खाया जहर: झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती, हालत गंभीर

Clearnews

धरियावदः जहां गर्भवती को निर्वस्त्र कर घुमाया…वो गांव अब हो गया है खाली

Clearnews