क्राइम न्यूज़जालोर

पुलिस हिरासत से फरार गैंगरेप का आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार : पुलिस की 7 टीमों ने रात के समय मेडा जागीर गांव में घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा

शनिवार की रात राजस्थान में सांचौर पुलिस की हिरासत से फरार हुए गैंगरेप के एक आरोपी मदन कुमार को 24 घंटों के अंदर ही पुलिस ने पकड़ गया। थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार आरोपी को मेडा जागीर गांव की घेराबंदी कर दस्तयाब कर सोमवार को पोक्सो कोर्ट में पेश किया गया।
जालौर एसपी मोनिका सेन ने बताया कि 6 जून को थाना सांचौर में दर्ज गैंगरेप के मामले में आरोपी मदन कुमार मेघवाल पुत्र कृष्ण राम (21) निवासी पुर थाना सांचौर को शनिवार को गिरफ्तार हवालात में बंद किया गया था। पुलिस अगले दिन आरोपी को रविवार को पोक्सो कोर्ट जालौर में पेश करने वाली थी। उससे पहले रात को आरोपी थाने से फरार हो गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी मोनिका सेन द्वारा एएसपी दशरथ सिंह और सीओ मांगीलाल राठौड़ के सुपरविजन में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसएचओ सांचौर निरंजन प्रताप सिंह के नेतृत्व में 7 टीमों का गठन किया गया। गठित टीमो ने अलग-अलग क्षेत्र में आरोपी की तलाश शुरू की।
सांचौर कस्बे में सभी स्थानों से सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर पुलिस ने आरोपी के भागने के रास्ते के बारे में जानकारी हासिल की और पैदल ही आरोपी के पद चिन्हों के आधार पर लगातार तलाश जारी रखी। रविवार की रात आरोपी के मेड़ा जागीर नदी में बबूल की झाड़ियों में छुपे होने की सूचना पर सीओ मांगीलाल राठौड़ द्वारा थाना चितलवाना, झाब व सरवाना से अतिरिक्त पुलिस बल बुला कर गांव की घेराबंदी की गई।
ग्राम रक्षकों, पुलिस मित्रों, सीएलजी सदस्यों और गांव के लोगों की सहायता से पुलिस ने नदी और झाड़ियों में सघन तलाशी अभियान चलाया। आखिर देर रात करीब 1:00 बजे आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया।

Related posts

जिंदा है अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ! छोटा शकील घर में, मुंबई में भी हलचल नहीं

Clearnews

ईडी की चार्जशीट में पहली बार प्रियंका का नाम: आरोप- फरीदाबाद में 2006 में एजेंट से 5 एकड़ जमीन खरीदी, 2010 में उसी को बेची

Clearnews

रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट केस : एनआईए ने की ब्लास्ट के दोनों आरोपियों की पहचान

Clearnews